उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

क्वारंटाइन सेंटर्स की हालत को लेकर सख्त हुए देहरादून के डीएम

क्वारंटाइन सेंटर्स की लगातार आ रही शिकायत पर देहरादून डीएम सख्त हो गए हैं. जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि क्वारंटाइन सेंटर्स की व्यवस्था के लिए निर्देशित किया गया है. उनके द्वारा भी 10 लोगों से बातचीत करके फीडबैक लिया गया है.

dehradun-dm-ashish-srivastav-trict-about-quarantine-centers
क्वारंटाइन सेंटर्स की हालत को लेकर सख्त हुए जिलाधिकारी

By

Published : May 30, 2020, 1:59 PM IST

देहरादून: क्वारंटाइन सेंटर्स से आ रही शिकायतों के बाद देहरादून जिलाधिकारी ने सभी को सख्त निर्देश दिये हैं. देहरादून डीएम ने सभी अधिकारियों को हर दिन क्वारंटाइन सेंटर्स का निरीक्षण करने के साथ ही सभी समस्याओं के निस्तारण का निर्देश दिया है. खुद जिलाधिकारी भी क्वारंटाइन सेंटर्स का निरीक्षण कर लोगों से फीडबैक ले रहे हैं. जिलाधिकारी ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि अगर इस काम में कोई भी अधिकारी लापरवाही करते पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

क्वारंटाइन सेंटर्स की हालत को लेकर सख्त हुए जिलाधिकारी.

अग्रसेन हॉस्टल, एफटीआई, होटल गढ़वाल टेरेस मसूरी, जीएमडी हॉस्टल, गुरु राम राय पब्लिक स्कूल और बांबे बाग में बने क्वारंटाइन सेंटर्स में रह रहे लोगों से जिलाधिकारी ने बातचीत करते हुए उनका हाल चाल जाना. साथ ही उन्होंने लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी ली. जिला प्रशासन की मानें तो क्वारंटाइन सेंटर्स में बेहतर व्यवस्था की जा रही है. टूथपेस्ट, नहाने और कपड़े धोने का साबुन, तेल आदि के साथ बच्चों के लिए बिस्किट, फल, दूध पौस्टिक आहार भी पहुंचाया जा रहा है.

पढ़ें-सुशीला तिवारी अस्पताल से 7 कोरोना मरीज ठीक होकर हुए डिस्चार्ज

जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि क्वारंटाइन सेंटर्स की व्यवस्था के लिए निर्देशित किया गया है. उनके द्वारा भी 10 लोगों से बातचीत करके फीडबैक लिया गया है. अगर कोई समस्या आती है तो उसे दूर किया जा सके. इसके साथ ही सभी उच्च अधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि वे हर दिन क्वारंटाइन सेंटर्स का निरीक्षण करें. अगर क्वारंटाइन सेंटर्स में कोई समस्या आ रही है तो उसका तत्काल निस्तारण करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details