देहरादून: त्योहारी सीजन में बढ़ते कोविड-19 के मामलों को लेकर आज जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा कि भारत सरकार को भी अंदेशा था की त्योहारी सीजन में कोविड-19 के मामले बढ़ेंगे. इसलिए हमने पहले ही तैयारी कर ली थी, जिससे हम समय रहते ही स्थिति को नियंत्रित कर सके.
जिलाधिकारी ने कहा कि मार्च से अब तक जनपद में कोरोना के कुल 18,627 मामले सामने आए हैं, जिसमें अभी केवल 998 मामले एक्टिव हैं. जनपद में 1 लाख 76 हजार लगभग कुल जनसंख्या है, जिसमें 10 प्रतिशत लोगों की अभी तक टेस्टिंग की गई है. वर्तमान में कुल 4 कन्टेंनेमेंट जोन हैं. अभी त्योहारी सीजन और जनपद में पर्यटकों के आवागमन के चलते कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. जिसको नियंत्रित करने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने लोगों से दीवाली में घर में खुशियां लाएं, कोरोना नहीं और कोरोना से बचाव के लिए गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है. उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, मास्क अनिवार्य रूप से पहने और सेनिटाइजर का प्रयोग करने को कहा है.