उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

त्योहारी सीजन में बढ़े कोरोना के मामले, डीएम ने एहतियात बरतने के दिये निर्देश - उत्तराखंड कोरोना अपडेट

जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि मार्च से अब तक जनपद में कोरोना के कुल 18,627 मामले सामने आए हैं, जिसमें अभी केवल 998 मामले एक्टिव हैं. त्योहारी सीजन में कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है.

देहरादून
त्योहारी सीजन में बढ़े कोरोना के मामले

By

Published : Nov 13, 2020, 9:13 PM IST

Updated : Nov 13, 2020, 9:21 PM IST

देहरादून: त्योहारी सीजन में बढ़ते कोविड-19 के मामलों को लेकर आज जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा कि भारत सरकार को भी अंदेशा था की त्योहारी सीजन में कोविड-19 के मामले बढ़ेंगे. इसलिए हमने पहले ही तैयारी कर ली थी, जिससे हम समय रहते ही स्थिति को नियंत्रित कर सके.

त्योहारी सीजन में बढ़े कोरोना के मामले.

जिलाधिकारी ने कहा कि मार्च से अब तक जनपद में कोरोना के कुल 18,627 मामले सामने आए हैं, जिसमें अभी केवल 998 मामले एक्टिव हैं. जनपद में 1 लाख 76 हजार लगभग कुल जनसंख्या है, जिसमें 10 प्रतिशत लोगों की अभी तक टेस्टिंग की गई है. वर्तमान में कुल 4 कन्टेंनेमेंट जोन हैं. अभी त्योहारी सीजन और जनपद में पर्यटकों के आवागमन के चलते कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. जिसको नियंत्रित करने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने लोगों से दीवाली में घर में खुशियां लाएं, कोरोना नहीं और कोरोना से बचाव के लिए गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है. उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, मास्क अनिवार्य रूप से पहने और सेनिटाइजर का प्रयोग करने को कहा है.

ये भी पढ़ें:कोरोना: प्रदेश में आज मिले 467 नए मरीज, 67,706 पहुंचा संक्रमितों आकंड़ा

जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में कुल 621 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है. जिसमें से 498 का डैथ आडिट किया जा चुका है. इसमें से केवल 84 लोगों की मृत्यु केवल कोरोना से हुई है. बाकि अधिकतर लोगों की मृत्यु किसी-न-किसी बीमारी (को-मोर्बिडिटी कंडीशन) के चलते हुई है. जनपद में टेस्टिंग फेसिलिटी लगातार बढ़ाई जा रही हैं. आईसीयू और बेड की संख्या पर्याप्त है, जिसे आवश्यकतानुसार बढ़ाया जा सकता है. साथ ही कोरोना की वैक्सीन आने से पहले ही अभी से कोल्ड चेन को मेन्टेन किया जा रहा है.

Last Updated : Nov 13, 2020, 9:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details