ऋषिकेश: एक बार फिर से बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन चिंतित नजर आ रहा है. कुंभ मेला व्यवस्थाओं के साथ-साथ प्रशासन को अब संक्रमण रोकने की चुनौती का भी सामना करना है. ऐसे में डीएम आशीष श्रीवास्तव ने एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत के साथ ऋषिकेश में त्रिवेणी घाट, रोडवेज बस स्टैंड, राजकीय चिकित्सालय, ऋषिकेश रेलवे स्टेशन और योग नगरी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया.
मौके का निरीक्षण करते हुए डीएम ने संबंधित अधिकारियों से फीडबैक लिया. स्वास्थ विभाग की टीम को डीएम ने आरटी पीसीआर और रैपिड एंटीजन टेस्ट बढ़ाने का निर्देश दिया. राजकीय चिकित्सालय में आरटी पीसीआर के काउंटर एक की जगह तीन करने, रोडवेज बस स्टैंड और दोनों रेलवे स्टेशन पर भी एंटीजिन टेस्ट के काउंटर लगाने के निर्देश दिए. डीएम ने बताया कि जो यात्री नेगेटिव रिपोर्ट साथ लेकर नहीं आएंगे, उनके बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर ही रैपिड एंटीजन टेस्ट किए जाएंगे.