देहरादून: आगामी 15 जून से प्रदेश में मानसून की शुरूआत होने वाली है. जिसे देखते हुए जिलाधिकारी ने आज नगर निगम और सिंचाई विभाग के कर्मचारियों के साथ मानसून की तैयारी को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेसिंग की.
जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव की मानें तो मानसून के दिनों में देहरादून और ऋषिकेश में जलभराव और मसूरी, चकराता में भूस्खलन जैसी समस्या से निपटने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की गई. जिसमें आम लोगों की समस्याओं को भी ध्यान में रखा गया. अधिकारियों को 10 दिन के अंदर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गये हैं.
DM ने 10 दिन के अंदर मांगी रिपोर्ट जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि 15 जून से प्रदेश में मानसून का सीजन शुरू हो जाएगा. जिसे लेकर नगर निगम और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को तैयारी करने के निर्देश दिए गये हैं. अधिकारियों से ये जानकारी मांगी गई है कि कहां पर जलभराव होगा और कहां पर सड़कें खराब हो सकती हैं. पुलिस के बेरियर कहां-कहां लगाए जाएंगे. इन सब बातों को लेकर विचार-विमर्श किया गया है.
पढ़े: लॉकडाउन: घोड़ा-बग्घी संचालकों के 500 परिवारों पर रोजी-रोटी का संकट
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास रहेगा कि मानसून को लेकर जो लोगों को दिक्कतें आती हैं, वह ना आए. इसलिए अधिकारियों को 10 दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिए गये हैं.