उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

DM-SSP ने ऋषिकेश में लिया चारधाम यात्रा की तैयारियों का जायजा, खराब रोड को लेकर नगर आयुक्त को पड़ी फटकार - ऋषिकेश लेटेस्ट समाचार

शुक्रवार को देहरादून जिलाधिकारी सोनिका ने ऋषिकेश खंड के लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता धीरेंद्र कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया था. मामला सड़क को लेकर लापरवाही का था. इसके बाद भी डीएम को यात्रा ट्रांजिट एवं पंजीकरण केंद्र की संपर्क रोड ही ठीक नहीं लगी. इस पर उन्होंने अफसरों को जमकर फटकार लगाई. डीएम ने कहा क्या मुकदमा कराना ही अब एकमात्र हल है.

yatra in rishikesh
ऋषिकेश समाचार

By

Published : Apr 22, 2023, 6:30 AM IST

Updated : Apr 22, 2023, 1:12 PM IST

चारधाम यात्रा की तैयारियों का जायजा

ऋषिकेश: चारधाम यात्रा के शुभारंभ से पहले सभी इंतजाम दुरुस्त होने के दावों के बीच यात्रा ट्रांजिट एवं पंजीकरण केंद्र की संपर्क रोड ही ठीक नहीं हो पाई है. डीएम निरीक्षण के लिए पहुंची, तो वह सड़क की बदहाली को देख भड़क गईं. उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए दो टूक कहा, आप अपनी ही सरकार चला रहे हैं, क्या हर किसी पर एफआईआर ही करानी पड़ेगी.

बदहाल सड़क देख डीएम का पारा चढ़ा: देहरादून जिले की डीएम सोनिका शुक्रवार को चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए ऋषिकेश पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने यात्रा ट्रांजिट कंपाउंड का निरीक्षण किया. पंजीकरण केंद्र के बाहर तीर्थयात्रियों को धूप से बचाने के लिए आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश दिए. अधिकारियों की बैठक लेकर व्यवस्थाओं के संबंधित फीडबैक भी लिया. केंद्र में बंद शौचालय को भी अतिशीघ्र खोलने के निर्देश दिए. केंद्र को बदरीनाथ नेशनल हाईवे से जोड़ने वाले संपर्क मार्ग पर भी पहुंचीं. सड़क की बदहाली देखकर उनका पारा चढ़ गया. नगर आयुक्त राहुल कुमार गोयल को फटकार लगाते हुए कहा कि क्या हर किसी पर एफआईआर ही करानी पड़ेगी.

डीएम ने नगर निगम के अधिकारियों को एप्रोच रोड को अतिशीघ्र दुरुस्त करने के निर्देश दिए. लापरवाही मिलने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी. मौके पर एसडीएम सौरभ असवाल, तहसीलदार अमृता शर्मा, सहायक अभियंता अनुभव नौटियाल, सहायक नगर आयुक्त रमेश रावत आदि मौजूद थे.

एसएसपी ने देखी व्यवस्थाएं:डीआईजी एवं एसएसपी दलीप सिंह कुंवर भी चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं का जायजा लेने ऋषिकेश पहुंचे. उन्होंने यात्रा मार्गों का निरीक्षण करते हुए स्थानीय पुलिस अधिकारियों से फीडबैक लिया. बताया कि जाम की मुख्य वजह श्यामपुर में रेलवे का फाटक बना रहा है, जिसका फिलहाल कोई समाधान नहीं किया गया है. पुलिस का वीकेंड से संबंधित प्लान भीड़भाड़ को देखते हुए है. ज्यादा आमद नहीं होने पर सामान्य तौर पर ट्रैफिक का संचालन किया जाएगा. सोमवार तक अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी क्षेत्र में यात्रा के मद्देनजर कर दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: G20 बैठक की तैयारियों में PWD अधिकारी ने बरती लापरवाही, डीएम ने थाने में दी तहरीर

एसपी ग्रामीण कमलेश उपाध्याय ने स्थानीय व्यापारियों की ट्रैफिक प्लान से संबंधित समस्याओं को लेकर बैठक ली. नगर निगम सभागार में आयोजित बैठक के दौरान उन्होंने व्यापारियों की शिकायत सुनीं. इस दौरान व्यापारियों ने बाहरी राज्यों के व्यापारियों को भानियावाला की ओर डायवर्ट करने की बजाय, शहर से तपोवन भेजने की मांग की. जबकि, पहाड़ी इलाकों से आने वाले ट्रैफिक के लिए वन-वे व्यवस्था लागू करने की मांग की. इस पर एसपी ने इसे आला अधिकारियों को अवगत कराने का भरोसा दिया. व्यापार मंडल अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र ने बताया कि अगले सप्ताह से मांग अनुरूप ट्रैफिक संचालन की उम्मीद है.

Last Updated : Apr 22, 2023, 1:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details