उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा को लेकर टोकन सिस्टम लागू, रोजाना होंगे 5 हजार रजिस्ट्रेशन - चारधाम यात्रा को लेकर टोकन सिस्टम लागू

हरिद्वार में जहां चारधाम यात्रा के लिए नया रजिस्ट्रेशन सेंटर खोला गया है. वहीं ऋषिकेश के बीटीसी कैंपस में स्थित सेंटर में रजिस्ट्रेशन की संख्या प्रतिदिन 2 हजार से बढ़ाकर 5 हजार कर दी गई है. इसके अलावा रजिस्ट्रेशन काउंटर पर टोकन सिस्टम लागू किया गया है.

Chardham
Chardham

By

Published : Jun 2, 2022, 5:38 PM IST

ऋषिकेश:चारधाम दर्शन के लिए रजिस्ट्रेशन को लेकर बीटीसी कैंपस में फैली अव्यवस्थाओं पर आखिरकार पुलिस-प्रशासन नींद से जाग गया. गुरुवार को देहरादून जिलाधिकारी आर राजेश कुमार और देहरादून एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ऋषिकेश पहुंचे और यहां लोगों की समस्याओं को सुना.

इस दौरान देहरादून जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने अधिकारियों को रजिस्ट्रेशन के लिए टोकन सिस्टम लागू करने के निर्देश दिए हैं, ताकि तीर्थयात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना करना न पड़े. इसके साथ ही बीटीसी कैंपस के चारधाम रजिस्ट्रेशन सेंटर पर पंजीकरण की संख्या भी बढ़ा दी है. पहले रोज हजार लोगों को रजिस्ट्रेशन किया जा रहा था, लेकिन अब ये संख्या तीन हजार से बढ़ाकर पांच हजार कर दी गई है.
पढ़ें-चारधाम में श्रद्धालुओं की मौत पर बोले CM धामी, 'न करें दुष्प्रचार, पहुंच रहे क्षमता से अधिक यात्री'

निरीक्षण के दौरान देहरादून जिलाधिकारी आर राजेश कुमार के सामने कुछ लोगों ने अपनी समस्याओं को भी रखा. रजिस्ट्रेशन नहीं होने के कारण बाहरी राज्यों के आए यात्री ने बीटीसी कैंपस में ही डेरा डाल रखा है. ऐसे करीब 2,500 तीर्थयात्रियों को जिलाधिकारी ने श्रीभरत मंदिर इंटर कॉलेज और गर्ल्स इंटर कॉलेज में शिफ्ट करने का आदेश दिया.

डीएम ने यात्रियों के लिए खाने पीने से लेकर शौचालय व अन्य आवश्यक इंतजाम भी जुटाने के निर्देश भी दिए. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रशासन यात्रियों के ठहरने के स्थान पर ही रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था करने को लेकर भी विचार कर रहा है. यात्रियों की सहूलियत के लिए पंजीकरण स्लॉट को भी पांच हजार कर दिया गया है. वहीं, डीएम और एसएसपी ने हेमकुंड गुरुद्वारे में भी यात्रा व्यवस्थाओं का मैनेजमेंट ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्रजीत बिंद्रा से हाल जाना.

बुजुर्गों के लिए खास इंतजाम: निरीक्षण के दौरान एसएसपी जन्मजेय खंडूड़ी ने बताया कि बीटीसी कैंपस में यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरों की संख्या को बढ़ाया जा रहा है. पुलिसकर्मियों की संख्या भी बढ़ाई गई है. बुजुर्गों के लिए अलग से टोकन की व्यवस्था की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details