देहरादून:उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. कोरोना से बचाव को लेकर शासन-प्रशासन लगातार काम कर रहा है. कोरोनाकाल को देखते हुए विजयदशमी त्योहार को लेकर राजधानी देहरादून में विशेष सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. शहर को आठ जोन में बांटकर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था तैनात कर दी गई है. जबकि 21 सेक्टर और 50 उप सेक्टर में तमाम सुरक्षा बंदोबस्त के साथ पीएसी की चार कंपनी को भी लगाया गया है. वहीं, अलग-अलग जोन में फायर सर्विस की गाड़ियां लगा दी गई है.
कोरोनाकाल के मद्देनजर इस बार दशहरा कार्यक्रमों में विशेष तरह की स्वास्थ्य सुरक्षा गाइडलाइन को लेकर पुलिस द्वारा इंफोर्समेंट की तैयारियां की जा रही है. सभी छोटे-बड़े कार्यक्रमों को काफी सीमित दायरे में रखा जा रहा है. पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा विशेष स्वास्थ्य सुरक्षा एहतियात बरतने के निर्देश सभी आयोजकों को दिए गए हैं.
विजयदशमी में सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य तरह की गाइडलाइंस को लागू करने के लिए अलग-अलग सेक्टरों में सर्कल ऑफिसर, थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज सहित अलग-अलग पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है. अलग-अलग सेक्टरों में किसी भी तरह से कानून व्यवस्था भंग न हो इसको देखते हुए पीएससी के अतिरिक्त टुकड़ियां भी सुरक्षा का विशेष घेरा तैयार कर रही हैं.