उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून अपर जिला कोर्ट में कोरोना की दस्तक, ठप रहेंगे सभी कामकाज - देहरादून जिला सेशन कोर्ट में कोरोना

जिला सेशन कोर्ट में कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. जिसके बाद कोर्ट में जमानत और सुनवाई के कार्य प्रभावित हो गए हैं.

जिला कोर्ट
जिला कोर्ट

By

Published : Aug 13, 2020, 4:55 PM IST

Updated : Aug 13, 2020, 6:29 PM IST

देहरादूनःजिला सेशन कोर्ट में कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद जिला न्यायाधीश और अपर जिला कोर्ट पंचम अदालत एहतिहात के तौर पर बंद हैं. जिसके कारण मुख्य तौर पर जमानत, सुनवाई जैसी कानूनी प्रक्रिया के कार्य प्रभावित हुए हैं. इतना ही नहीं सबसे व्यस्ततम रहने वाले इन दोनों कोर्ट में कार्यवाही से जुड़े अन्य कार्यालय भी बंद हैं. कानूनी प्रक्रिया का कामकाज भी फिलहाल प्रभावित है.

देहरादून अपर जिला कोर्ट में कोरोना की दस्तक

उधर, अपर जिला कोर्ट पंचम में कोरोना केस आने संबंधित कोर्ट परिसर में कार्य करने वाले कर्मचारियों-अधिकारियों के भी कोरोना सैंपल लिए जा रहे हैं. दूसरी ओर शासकीय अधिवक्ताओं का कहना है कि मुख्यतौर पर अपर जिला कोर्ट परिसर में कोरोना केस आने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग को कोर्ट परिसर में कामकाज करने वाले अधिकारी, कर्मचारियों के सैंपल लेने के लिए जांच प्रक्रिया में तेजी लानी होगी. ताकि, इस जानलेवा महामारी से अधिक से अधिक बचाव किया जा सके.

पढ़ेंः बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल के पिता कोरोना पॉजिटिव, AIIMS ऋषिकेश में भर्ती

जानकारी के मुताबिक, देहरादून जिला सेशन न्यायालय में जिला जज के अलावा कुल 8 अपर जिला न्यायधीश हैं, जो अलग-अलग दिनों के मुताबिक 2 अपर जिला अदालत में कार्यभार संभालते हैं. ऐसे में अपर जिला पंचम कोर्ट में कोरोना केस आने से ये अदालत पूरी तरह बंद हैं. हालांकि, यह सतर्कता सरकारी और गैर सरकारी अधिवक्ताओं जनता व अन्य कर्मचारियों सुरक्षा के दृष्टिगत की गई है.

प्रभावित रहेगा कोर्ट का कामकाज

जिला सेशन कोर्ट से जुड़े शासकीय अधिवक्ताओं राजीव गुप्ता और मनोज शर्मा का कहना है कि निचली अदालतों से याचिका खारिज होने के बाद प्रतिदिन 15 से 25 जमानत मामलों की सुनवाई जिला व अपर जिला कोर्ट में होती है. लेकिन, कोरोना केस के चलते 12 अगस्त से लेकर 14 अगस्त तक इन दो कोर्ट और उनके कार्यालय बंद होने मुख्य तौर से जमानत की सुनवाई का कार्य प्रभावित हो रहा है. हालांकि सरकारी अधिवक्ता यह भी मानते हैं कि कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए सतर्कता के साथ एहतियात बरतना बेहद ही आवश्यक है.

Last Updated : Aug 13, 2020, 6:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details