देहरादून: जिलाधिकारी देहरादून आशिष श्रीवास्तव ने शुक्रवार को जल जीवन मिशन के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा की भारत सरकार की यह सबसे बड़ी योजना है. जिसके तहत उन्हें सभी घरों में नल से जल पहुंचाना है. इस मिशन का सबसे बड़ा हिस्सा प्रत्येक घर को 55 एलपीसीडी पानी मुहैया करना और नए पेयजल सोर्स बनाना है. जहां से जलापूर्ति हो सके.
जिलाधिकारी श्रीवास्तव ने बताया कि कनेक्शन मुहैया कराने में प्रदेश में देहरादून जनपद प्रथम स्थान पर है. इस साल अभीतक 92315 पानी के कनेक्शन दिए जा चुके हैं. जल जीवन मिशन भारत सरकार की घर-घर को नल से पेयजल उपलब्ध कराने की योजना है. जिसमें जनपद देहरादून को कुल 120660 घरों को पेयजल कनेक्शन देने का लक्ष्य दिया गया था जो आज की तिथि तक 87.15 प्रतिशत पूरा हो चुका है.