उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना इफेक्ट: समय पर बनकर तैयार नहीं हो पाया जिला अस्पताल भवन, अधिकारी दे रहे ये दलील - सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत

कोरोनाकाल में कई सरकारी कार्य प्रभावित हुए हैं. 15 अगस्त तक बनकर तैयार होने वाला जिला अस्पताल का काम अब तक पूरा नहीं हो पाया है.

Dehradun Latest News
देहरादून जिला अस्पताल

By

Published : Oct 4, 2020, 11:22 AM IST

देहरादून:राजधानी देहरादून में करोड़ों की लागत से बनने वाला जिला अस्पताल अबतक बनकर तैयार नहीं हुआ है. गाइडलाइन के मुताबिक अस्पताल 15 अगस्त तक बनना था, लेकिन कोरोना महामारी के चलते अस्पताल का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है.

एक साल में बनकर तैयार नहीं हो पाया जिला अस्पताल.

कोरोनेशन अस्पताल की सीएमएस डॉ. भागीरथी जंगपांगी ने कहा कि कोरोनाकाल के कारण सभी वर्कर्स अपने घर चले गए थे. उन्होंने बताया कि अनलॉक के बाद अब तक 50 फीसदी वर्कर्स आ चुके हैं, जिसके चलते काम में तेजी आई है. उन्होंने साल के अंत तक अस्पताल की बिल्डिंग बनने की उम्मीद जताई है.

अस्पताल कुल 100 बेड का होगा, जिसमें 76 जनरल वार्ड और 24 बर्न वार्ड सहित अत्याधुनिक व पूरी तरह से कंप्यूटराइज्ड होगा. अस्पताल में डाईग्नोसिस के लिए एमआरआई, सीटी स्कैन, एक्स-रे, ब्लड बैंक सैम्पल और ब्लड डोनेशन जैसी सभी सुविधाएं होगी.

पढ़ें- अब 'मास्क नहीं तो सामान नहीं', डीएम ने अधिकारियों को किया निर्देशित

बता दें, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पिछले 1 जनवरी 2019 को कोरोनेशन अस्पताल में 100 बेड के अस्पताल की आधारशिला रखी थी और अस्पताल को जल्द बनाने की बात कही थी. लेकिन एक साल से भी अधिक समय हो चुका है पर अस्पताल का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है. हालांकि, अस्पताल का कार्य पूरा न होने के लिए अस्पताल प्रशासन ने कोरोनाकाल का हवाला दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details