उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: मतदान की तैयारी बैठक में बोले जिला निर्वाचन अधिकारी, बॉर्डर एरिया पर रहेगी खास नजर

14 फरवरी को होने वाले मतदान को लेकर देहरादून निर्वाचन अधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने दुर्गम क्षेत्रों में मौसम के मद्देनजर पूरी तैयारियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की. साथ ही अधिकारियों को उत्तराखंड की सीमा पर भी पैनी नजर बनाए रखने के निर्देश दिए हैं.

assembly elections uttarakhand
देहरादून

By

Published : Jan 31, 2022, 11:41 AM IST

देहरादून:विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की तैयारियों की समीक्षा के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी ने डीआईजी, रिटर्निंग अधिकारियों और नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में जानकारी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों को दी.

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि मतदान के दौरान बायोमेडिकल वेस्ट कलेक्शन और डिस्पोजल कार्य को नगर निगम देहरादून व ऋषिकेश, नगर पालिका परिषद विकासनगर, हरबर्टपुर, मसूरी, डोईवाला और नगर पंचायत सेलाकुई के तहत आने वाले बूथ पर संबंधित कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा.

चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक

डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि देहरादून जनपद की सभी विधानसभा सीटों में मिलाकर 1,886 बूथ हैं और 943 बूथ पर वेबकास्टिंग की जा रही है. जनपद में 18 सखी बूथ और 2 पीडब्ल्यूडी बूथ बनाए जा रहे हैं. इसके साथ ही जनपद में 60 उड़न दस्ता टीम और 75 स्टेटिक सर्विलांस टीम तैनात हैं, जो 24×7 कार्य कर रही हैं. जनपद में अबतक 75 लाख से अधिक की धनराशि जब्त की गई है और 3,468.46 लीटर शराब जब्त की गई है, जिसकी कीमत 19 लाख 90 हजार 9 सौ 94 रुपये है.

विधानसभा चुनाव शांतिपूर्वक कराए जा सकें उसके लिए पूरे क्षेत्र को सुपर जोन, जोन, सेक्टर जोन में विभाजित किया गया है. विभिन्न स्थानों पर लगाए गए बैरियर पर गहनता से नजर रखी जा रही है. सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं, ताकि प्रत्येक गतिविधि पर बारीकी से नजर रखी जा सके. इसके साथ ही प्रत्याशियों के व्यय पर भी पैनी नजर रखी जा रही है. साथ ही सोशल मीडिया, पेड न्यूज और प्रचार के अन्य माध्यमों पर भी नजर रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं.

पढ़ें-Uttarakhand Election 2022: दिव्यांग और बुजुर्ग घर बैठे पोस्टल बैलेट के जरिए कर सकेंगे वोट

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि दुर्गम क्षेत्रों में मौसम के मद्देनजर पूरी तैयारियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई. बर्फबारी और वर्षा के दौरान दुर्गम क्षेत्रों में पोलिंग पार्टियों के गंतव्य स्थलों तक पहुंचने और पोलिंग कराकर वापस आने के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की. बैठक में सभी प्रेक्षकों को निर्देशित किया गया है कि जनपद देहरादून तीन राज्यों की सीमाओं से लगा हुआ है. इसलिए सीमावर्ती चेक पोस्ट पर और अन्य मार्गों पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details