देहरादून:उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर है. ऐसे में देहरादून जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने मतदान संबंधी तैयारियों को लेकर सभी रिटर्निंग अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं. मतदान को सफल के लिए महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, रायपुर में बनाये गए स्ट्रॉंगरूम, पोलिंग पार्टियों को सामग्री वितरण, पोलिंग पार्टियों की रवानगी, मतदान के बाद पोलिंग पार्टियों को ईवीएम (electronic voting machine) समेत अन्य निर्वाचन सामग्री जमा करने के लिए विधानसभावार बनाये गए स्थलों का निरीक्षण किया.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी रिटर्निंग अधिकारियों को विधानसभावार निरीक्षण कर ईवीएम का रखरखाव और सुरक्षा के संबंध में दिशा-निर्देश दिए. साथ ही लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि पोलिंग पार्टियों को गंतव्य स्थलों पर रवानगी से पहले और बाद में इस तरह व्यवस्था बनाई जाए, ताकि कोविड प्रोटोकॉल का भी पालन हो सके.