उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बिना नोटिस नौकरी से निकालने वाली कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई तय, जिला प्रशासन ने दिए संकेत - बिना नोटिस नौकरी से निकालने पर कार्रवाई

बिना नोटिस कंपनी से निकाले जा रहे लोगों की शिकायत पर देहरादून जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है. एडीएम अरविंद पांडे का कहना है कि ऐसा करने पर कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

एडीएम अरविंद पांडे
एडीएम अरविंद पांडे

By

Published : Jul 1, 2020, 7:27 PM IST

देहरादूनःएक तरफ जनता कोरोना वायरस से लड़ाई कर रही है तो वहीं अब लॉकडाउन के कारण कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों को अपनी नौकरी के लिए लड़ना पड़ रहा है. कुछ दिन पहले एक कार कंपनी ने अपने 27 कर्मचारियों को बिना नोटिस के बाहर का रास्ता दिखा दिया. जिन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर मामले में न्याय की गुहार लगाई थी. मामले में जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है. एडीएम अरविंद पांडे का कहना है कि ऐसी कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

लॉकडाउन के बाद से कई कंपनियों के काम ठप हो गए हैं और कभी 24 घंटे चलने वाली कंपनियां अब सिर्फ 12 घंटे ही चल रही हैं. जिस कारण अब कंपनी संचालक बिना नोटिस दिए अपने कर्मचारियों को निकालने का काम कर रहे हैं. इसके अलावा कई कंपनी अपने कर्मचारियों को वेतन तक नहीं दे रही. इसे लेकर कई लोगों ने जिलाधिकारी से मामले में शिकायत की है.

देहरादून जिला प्रशासन सख्त.

पढ़ेंः उत्तराखंड में 80 किमी. तक अंदर पहुंचा नेपाली नेटवर्क, सीमावर्ती गांवों में हो रहा विदेशी सिमों का प्रयोग

मामले में एडीएम अरविंद पांडे ने बताया कि इस तरह का प्रकरण हमारे संज्ञान में आया है. जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने इस मामले को संज्ञान में लिया है. कंपनी द्वारा किसी व्यक्ति को हटाना या फिर रखना, ये कंपनी का अपना अधिकार होता है. लेकिन बिना नोटिस या बिना कारण किसी कर्मचारी को कंपनी से नहीं हटाया जा सकता. ऐसा होने पर संबंधित कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details