उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड: प्रवासियों को गृह जिलों में भेजने की तैयारी में जुटा देहरादून जिला प्रशासन - corona lockdown

देहरादून प्रशासन दूसरे राज्यों के प्रवासियोें को लगातार भेजने का काम कर रहा है. छत्तीसगढ़ के लोगों को देहरादून रेलवे स्टेशन से कल ट्रेन के जरिए रायपुर भेजा जाएगा. इसके अलावा यूपी के लोगों को 15 बसों के जरिए गृह जिलों में भेजा जाएगा.

migrants
देहरादून प्रशासन

By

Published : May 21, 2020, 10:52 PM IST

Updated : May 22, 2020, 11:56 AM IST

देहरादून: राज्य सरकार ने प्रवासियों को उनके अपने गृह जिलों में भेजने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. वहीं, अब छत्तीसगढ़ के लोगों को देहरादून रेलवे स्टेशन से ट्रेन के जरिए रायपुर भेजने का काम किया जा रहा है. साथ ही जिला प्रशासन ने 15 बसों से उत्तर प्रदेश के लोगों को वापस भेजा जाएगा.

बता दें कि राज्य सरकार ने पिछले दिनों देहरादून से मणिपुर के 402 लोगों को ट्रेन के जरिए भेजा था. इसके अलावा उत्तराखंड में रह रहे बिहार के लोगों को 4 ट्रेनों के माध्यम से बिहार भेजने का काम किया है. वहीं, देहरादून रेलवे प्रशासन ने 5 ट्रेनों से प्रवासियों को भेजने पर जिला प्रशासन ने रेलवे स्टाफ को कोरोना वॉरियर्स ऑफ द डे चुना है.

प्रवासियों को गृह जिलों में भेजने की तैयारी में जुटा देहरादून जिला प्रशासन.

पढ़ें:खुशखबरी: देहरादून से इन दो ट्रेनों को मिली हरी झंडी, बुकिंग शुरू

वहीं, जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि देहरादून रेलवे स्टाफ को कोरोना वॉरियर्स चुना है. जिन्होंने देहरादून रेलवे स्टेशन से 5 ट्रेनें चलाया है. इसके अलावा शुक्रवार को देहरादून स्टेशन से छत्तीसगढ़ रायपुर के लिए एक ट्रेन जाएगी. उसके लिए आज रात तक उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों से छत्तीसगढ़ को जाने वाले लोगों को देहरादून में रुकवाया जाएगा. उसके बाद उनका मेडिकल परीक्षण कराने के बाद उनको रवाना कर दिया जाएगा.

उन्होंने बताया कि कल 15 बसों से उत्तराखंड में रह रहे लोगों को उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में भेजे जाएंगे. वहीं, उत्तर प्रदेश में रह उत्तराखंड के लोगों को 15 बसों की जरिए लाया जाएगा.

Last Updated : May 22, 2020, 11:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details