उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: महंत इंद्रेश अस्पताल में देखे जाएंगे प्रेग्नेंसी केस - refer the delivery case to Mahant Indresh Hospital

देहरादून जिला प्रशासन ने डिलीवरी केस महंत इंद्रेश अस्पताल रेफर करने का निर्णय लिया है.

Lockdown Dehradun
महंत इंद्रेश अस्पताल में देखे जाएंगे प्रेग्नेंसी केस

By

Published : Apr 13, 2020, 6:10 PM IST

देहरादून: कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए जिला प्रशासन ने दून मेडिकल कॉलेज को कोरोना स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में तब्दील कर दिया है. जिसके चलते दून मेडिकल कॉलेज से अन्य मरीजों को कोरोनेशन और जन शताब्दी हॉस्पिटल में शिफ्ट कर इलाज किया जा रहा था. लेकिन बीमारियों की वजह से इन दोनों अस्पतालों पर भी दबाव बढ़ गया है.

जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने डिलीवरी और अन्य सीरियस मरीजों को महंत इंद्रेश अस्पताल भेजने का निर्णय लिया है. अब महंत इंद्रेश अस्पताल के डॉक्टर्स इमरजेंसी सेवाओं के साथ-साथ डिलीवरी केस भी देखेंगे. जिला प्रशासन के मुताबिक आयुष्मान योजना के तहत महंत इंद्रेश अस्पताल में मरीजों को देखा जाएगा.

महंत इंद्रेश अस्पताल में देखे जाएंगे प्रेग्नेंसी केस

ये भी पढ़ें:ऋषिकेश: खून की कमी से जूझ रहे AIIMS को 'जीवनदान'

जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक दोनों हॉस्पिटलों पर मरीजों का दबाव बढ़ने के कारण महंत इंद्रेश हॉस्पिटल में डिलीवरी केस को भेजने का निर्णय लिया गया है. मरीजों का इलाज आयुष्मान योजना के तहत होगा, जिसका भुगतान सरकार करेगी.

दून मेडिकल कॉलेज के कोरोना स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल बनाने के बाद मरीजों का कोरोनेशन और जन शताब्दी अस्पताल में इलाज किया जा रहा था. लेकिन दोनों अस्पताल की क्षमता कम होने के कारण महिलाओं के डिलीवरी के मामलों में काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details