देहरादून: कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए जिला प्रशासन ने दून मेडिकल कॉलेज को कोरोना स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में तब्दील कर दिया है. जिसके चलते दून मेडिकल कॉलेज से अन्य मरीजों को कोरोनेशन और जन शताब्दी हॉस्पिटल में शिफ्ट कर इलाज किया जा रहा था. लेकिन बीमारियों की वजह से इन दोनों अस्पतालों पर भी दबाव बढ़ गया है.
जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने डिलीवरी और अन्य सीरियस मरीजों को महंत इंद्रेश अस्पताल भेजने का निर्णय लिया है. अब महंत इंद्रेश अस्पताल के डॉक्टर्स इमरजेंसी सेवाओं के साथ-साथ डिलीवरी केस भी देखेंगे. जिला प्रशासन के मुताबिक आयुष्मान योजना के तहत महंत इंद्रेश अस्पताल में मरीजों को देखा जाएगा.