उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में आगे है मॉनसून की बारी, ये है निपटने की तैयारी

देहरादून जिला प्रशासन ने मॉनसून से निपटने के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है. जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने वर्चुअल मीटिंग में विभागों और अफसरों को फुल प्रूफ योजना पर काम करने के निर्देश दिए.

dehradun-district-administration
मॉनसून समाचार

By

Published : May 18, 2021, 1:35 PM IST

Updated : Jun 16, 2021, 2:46 PM IST

देहरादून:अगले महीने मॉनसून उत्तराखंड पहुंच जाएगा. प्रशासन ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है. जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिले के क्षेत्रीय और स्थानीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने अफसरों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

नगर निगम को निर्देश

नगर निगम देहरादून, ऋषिकेश और नगर पालिका परिषदों को नाला सफाई कार्यों को 15 जून से पहले करने के निर्देश दिए गए हैं. सिंचाई विभाग को तारजाल, सुरक्षा दीवार और नदियों के चैनलाइज कार्य को 31 मई तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं. सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि रिस्पना और बिन्दाल नदी में जहां जलभराव की स्थित होती है, ऐसे स्थानों पर नदी को चैनलाइज कर दिया जाए.

गिरासू भवन हटाए जाएं

इसके साथ ही सभी एसडीएम को उनके क्षेत्रों में गिरासू भवन जिनका मामला न्यायालय में लम्बित ना हो, ऐसे में गिरासू भवन तत्काल हटाए जाएं. आपदा के दौरान मकान की क्षति अथवा किसी की मृत्यु होने पर सम्बन्धित परिवार को 24 घण्टे के भीतर सहायता प्रदान कर दी जाए.

फुल प्रूफ व्यवस्था के निर्देश

भूस्खलन वाली सड़कों पर रात में आवागमन प्रतिबंधित

जिन सड़कों पर भूस्खलन की आशंका बनी रहती है, उनमें रात में आवागमन प्रतिबन्धित किया जाएगा. बीते समय में देखने में आया है कि रात में इन सड़कों पर हादसे अधिक हुए हैं. रात में दुर्घटना के पीड़ितों को उचित सहायता भी नहीं मिल पाती है.

विभागों और एसडीएम को निर्देश

जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम और सिंचाई विभाग, जल संस्थान, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, पुलिस, नगर निगम, नगर पालिका, वन विभाग, लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना जैसे विभागों के अधिकारियां को मानसून आने से पहले ही अपने-अपने कार्य क्षेत्र का फील्ड निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं. अफसरों से पहले किए जाने वाले पहले सुरक्षात्मक कार्यों, जुटाये जाने वाले मानवीय व अन्य संसाधनों, मॉनसून सीजन में होने वाली किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निपटने के लिए किये जाने वाले राहत और बचाव के त्वरित उपायों की पहले तैयारी करने को कहा है. विभिन्न विभागों का आपसी सामंजस्य बनाये रखने और सूचनाओं का जल्द आदान-प्रदान करने जैसे कार्यों को समय से समय से पूरा करने के निर्देश दिये हैं.

पहले तैयारी तो मॉनसून नहीं पड़ेगा भारी.

ऐसे निपटेंगे मॉनसून से

लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में बरसात के दौरान बन्द होने वाली सड़कों को तत्काल खोलने और आवागमन को सुरक्षित सुगम बनाये रखने के लिए लिए उपाय करने को कहा है. पहाड़ों पर संभावित भूस्खलन वाले क्षेत्रों में पहले से पर्याप्त जेसीबी तैनात करने और यातायात पुलिस के समन्वय से जोखिम संभावित क्षेत्र में यात्रियों की सुविधा के लिए लगाये जाने वाले होर्डिंग्स-सूचना पट्ट को सही लोकेशन पर लगाने और उसमें सम्बन्धित अधिकारियों के फोन नंबर सहित पर्याप्त और सही जानकारी अंकित करने के निर्देश दिये हैं.

विभाग रहेंगे अलर्ट

ये तैयारी मॉनसून पर पड़ेगी भारी

जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को जनपद में पर्याप्त दवाइयों, मेडिकल स्टाफ और आवश्यकता के अनुसार एम्बुलेंस की उपलब्धता रखने को कहा गया है. खाद्य आपूर्ति विभाग को विभिन्न क्षेत्रों में सड़क मार्ग बन्द होने की स्थिति में क्षेत्रीय गोदामों में मॉनसून काल के लिए पर्याप्त खाद्यान्न स्टाॅक रखने को कहा गया है. जल संस्थान को बरसात के दौरान शुद्ध पेयजल सप्लाई टैंकों की सफाई, क्लोरोक्वीन दवा का मिश्रण, टैंकरों से आपूर्ति के साथ ही भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में पाइप लाइनें जल्दी जोड़ने के निर्देश दिये गए हैं.

Last Updated : Jun 16, 2021, 2:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details