देहरादून: भारत इस वक्त कोरोना वायरस से महाजंग लड़ रहा है. इस महाजंग में डॉक्टर्स, पुलिसकर्मी सहित कई कर्मवीर अपनी सेवाएं देने में जुटे हुए हैं. डीजीपी अनिल रतूड़ी और देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी की चेतावनी का असर देखने को मिल रहा है.
पुलिस की चेतावनी के बाद 50 से अधिक जमातियों ने देहरादून पुलिस से संपर्क किया है. जिसके बाद पुलिस ने सभी जमातियों को क्वॉरंटाइन सेंटर्स में भेज दिया है. लॉकडाउन के दौरान देहरादून पुलिस ने क्या कुछ किया और आने वाले दिनों में क्या कुछ करने वाली है, इसको लेकर डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने ETV BHARAT से खुलकर बातचीत की.
ETV BHARAT से खास बातचीत में डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि उनके कॉल सेंटर में लॉकडाउन शुरू होने के तीन दिनों तक लोगों ने कॉल्स कर अपने फंसे होने की सूचना दी. पुलिस ने ऐसी कॉल्स पर रिपॉन्स देना शुरू किया और फंसे लोगों तक राशन, दवाइयां पहुंचानी शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें:हल्द्वानी में 5 जमातियों में कोरोना की पुष्टि, दो इलाके पूरी तरह सील
जनता इस लड़ाई की गंभीरता को समझे
अरुण मोहन जोशी ने कहा कि मौजूदा वक्त ना केवल देश के लिए बल्कि उत्तराखंड के लिए भी बहुत चुनौतीपूर्ण है. क्योंकि जमातियों के पॉजिटिव आने की संख्या में अचानक हुई वृद्धि से इसकी गंभीरता को समझा जा सकता है. कोरोना के खतरे को कम करने के लिए पुलिस बिना वजह सड़कों पर घूम रहे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है. आमजन को इस वक्त अपनी सुरक्षा के साथ-साथ अपने घर, मोहल्ले और शहर की सुरक्षा का भी ध्यान रखना चाहिए.
साथी पुलिसकर्मी रखें अपना ख्याल