देहरादूनः भारत और विदेशों में अंतरराष्ट्रीय करेंसी में व्यापार करने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. साइबर पुलिस ने आरोपी को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया है. मौके पर आरोपी के कब्जे से चार मोबाइल फोन, कई एटीएम कार्ड और विभिन्न बैंको की पासबुक एवं चेक बुक बरामद किया गया है.
दरअसल, देहरादून निवासी राकेश जैन ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन देहरादून में एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने कहा कि कुछ अज्ञात लोगों ने खुद को फॉरेक्स लाइव ग्लोबल (FOREX LIVE GOBAL) नामक कंपनी का एग्जीक्यूटिव बताया और भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में अंतरराष्ट्रीय करेंसी में व्यापार करने की बात कही. जिससे वो झांसे में आ गए और विभिन्न बैंक खातों में करीब सोलह लाख रुपए जमा करा दिए. बाद में उन्हें ठगी का एहसास हुआ.
ये भी पढ़ेंःमसाज सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट का धंधा, 4 गिरफ्तार