देहरादून:लोगों को घर का सपना दिखाकर उनसे करोड़ों रुपए हड़पने वाली दो महिलाओं समेत चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी बिल्डर बनकर लोगों के इसी तरह करोड़ों रुपए ठग चुके हैं. हालांकि जब इनकी पोल खुली तो वो देहरादून से फरार हो गए और लोगों की हड़पी गई रकम से पंजाब में मौज कर रहे थे लेकिन आरोपी ज्यादा दिनों तक पुलिस की नजरों से बच नहीं पाए. पुलिस चारों आरोपियों को पंजाब से गिरफ्तार कर देहरादून लेकर आई है. आरोपियों के खिलाफ देहरादून जिले के अलग-अलग थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं.
पुलिस ने बताया कि एसए बिल्डटेक कंपनी के फाउंडर प्रेमदत्त शर्मा ने अपने सहयोगियों सुनीता शर्मा (पत्नी प्रेमदत्ता शर्मा), अरुण सेगन, आराधना शर्मा (अरुण सेगन) और गौरव आहूजा के साथ मिलकर एक प्लान बनाया था. जिसके तहत देहरादून के राजपुर थाना क्षेत्र में मसूरी रोड पर मालसी में आर्टिगो रेजीडेंसी के नाम से बहुमंजिला आवासीय परिसर में फ्लैट बेचने के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपए का निवेश करवाया गया. इस पूरे खेल की पोल तब खुली जब लोगों को न तो फ्लैट की दिया गया और न ही मकान की रजिस्ट्री की गई.
पढ़ें-देहरादून में 38 वर्षीय व्यक्ति ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में खुद को बताया जिम्मेदार
इस मामले में अलग-अलग लोगों ने राजपुर थाने में 7 मुकदमे दर्ज कराए. वहीं, कोतवाली नगर में भारतीय स्टेट बैंक शाखा न्यू कैंट रोड अधिकृत वकील विजय भूषण पांडे ने भी इस मामले में एक मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि आराधना शर्मा और उनके अन्य साथियों ने साल 2013 में रायपुर क्षेत्र में लवाई अपार्टमेंट के नाम पर प्रोजेक्ट शुरू किया था. आरोप है कि प्रोजेक्ट के तहत अलग-अलग लोगों को फ्लैट देने के एवज में बिल्डर का एसबीआई बैंक से एक त्रिपक्षीय अनुबंध हुआ था. इसमें चार अलग-अलग खरीदारों के नाम से बैंक लोन एप्रूव कराकर धनराशि को अपने खातों में लेने के बाद फ्लैटों के सेल लेटर किसी अन्य के नाम पर सम्पादित करते हुए बैंक की कुल एक करोड़ बीस लाख पचास हजार रुपए की धनराशि हड़प ली.
इसी तरह आरोपी ने आईसीआईसीआई बैंक के साथ भी धोखाधड़ी की. वहां भी आरोपी ने राजपुर क्षेत्र में साल 2014 में आर्टिगो अपार्टमेंट के नाम से प्रोजेक्ट शुरू करने और लोगों से प्रोजेक्ट में निवेश करने की एवज में उन्हें फ्लैट उपलब्ध कराने से सम्बन्धित एग्रीमेंट किये.
पढ़ें-पति से अलग रह रही महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस ने कहा...