देहरादून: कोतवाली पटेल नगर पुलिस ने रंगदारी मांगने के मामले में एक आरोपी को कमला पैलेस के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 56 हजार रुपए नगद बरामद किए है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक एक सितंबर को अमित कुमार उर्फ सोनू मित्तल ने संदीप त्यागी उर्फ जुगनु त्यागी के खिलाफ तहरीर दी थी, जिसमें पीड़िता ने कहा था कि संदीप त्यागी लोगों को डरा धमाकर पैसे लूटने का काम करता है. आरोपी पहले भी पीड़ित से कई बार धमका कर लाखों रुपए हड़प चुका है.
अमित कुमार का कहना है कि कुछ समय पहले उसने रतनपुर में एक प्लाट लिया था, जिसकी कुछ दिनों बाद रजिस्ट्री होनी है. जब इस प्लाट लेने का पता संदीप त्यागी को पता चला वो अपने साथियों के साथ पीड़ित के घर आया और डराने धमकाने लगा. आरोपी ने पीड़िता से कहा कि उस प्लाट पर उसकी नजर थी, उसने कैसे उस प्लाट को खरीद लिया.
पढ़ें-30 घंटे में पांच हत्याओं से दहला उत्तराखंड, दो का हुआ खुलासा, तीन की जांच बनी चुनौती
आरोप है कि संदीप त्यागी ने अमित कुमार से कहा कि या तो इस प्लाट की रजिस्ट्री उसके नाम होगी, वरना वो उसे 15 लाख रुपए देगा. ऐसा नहीं करने पर उसे समाप्त करने की धमकी दी. पीड़ित ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसका बेटा प्लाट में खड़ा हुआ था, तभी संदीप का दोस्त शुभम त्यागी अपने साथियों के साथ आया और प्लाट पर तोड़फोड़ करने लगा.
आरोप है कि जब उन्होंने शुभम त्यागी को रोकने का प्रयास किया तो उसने पिस्टल निकालकर अमित कुमार पर तान दी और धमकी देते हुए कहा कि संदीप त्यागी की बात मान जाओ और कल तक इस प्लाट को खाली कर देना. इतना ही नहीं अगले दिन शुभम त्यागी पीड़ित को जबरन गाड़ी में बैठाकर अमित त्यागी के ऑफिस चमन विहार ले गया, जहां पर पिस्टल के दम पर उसके साथियों के साथ विवाद दिखाकर कागज पर लिखित तौर पर पांच लाख में समझौता दिखाया.
अमित का कहना है कि संदीप ने अपने हस्ताक्षर गवाह के रुप में किए थे, जिसमें लिखा गया लिखा गया था कि एक लाख रुपए के 28 जुलाई को देने है और बाकी के पैसे प्लाट बिकने के बाद देने होगे. लेकिन संदीप अब जबरन फोन कर बाकी पैसे देने के लिए धमका रहा है. आरोपी से तंग आकर पीड़ित ने पुलिस ने मुकदमा दर्ज कराया था.
पढ़ें-Haridwar Murder: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजी धर्मनगरी, युवक की सरेआम सिर पर गोली मारकर हत्या, तीनों आरोपी गिरफ्तार
कोतवाली पटेल नगर प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया. इस मामले में पुलिस ने आज संदीप त्यागी को कमला पैलेस से गिरफ्तार कर लिया.