देहरादून: नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने पर पुलिस को एनडीपीएस कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. दरअसल, बीते दिनों कोतवाली पुलिस ने बिंदाल पुल के पास से 240 ग्राम चरस के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद महिला तस्कर ने कोर्ट में याचिका दायर कर कहा कि पुलिस टीम द्वारा उसको तस्करी के आरोप में जबरन फंसाया जा रहा है. वहीं, तस्कर की याचिका पर कोर्ट ने कार्रवाई करने वाली टीम के मोबाइल जब्त करने के आदेश दे दिए हैं.
बीते दिनों कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बिंदाल पुल के पास पुलिस ने 240 ग्राम चरस के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया था. इसके बाद महिला तस्कर ने कोर्ट में याचिका दायर करते हुए कहा कि उसको जबरन पुलिस टीम द्वारा तस्करी के आरोप में फंसाया गया है. ऐसे में एनडीपीएस कोर्ट ने आरोपी महिला तस्कर के याचिका का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने वाली टीम के मोबाइल जब्त करने के आदेश दिए. साथ ही कार्रवाई वाले दिन टीम और महिला की लोकेशन ट्रेस करने के थाना कैंट को आदेश दिए.
इस कार्रवाई में ट्रेनी महिला डिप्टी एसपी, एक दारोगा और दो सिपाहियों शामिल थे. कोर्ट ने थाना कैंट सहित देहरादून एसएसपी और डीआईजी गढ़वाल रेंज को जांच के निर्देश दिए हैं.