देहरादून: दून नगर निगम के विस्तारीकरण के बाद राजधानी में वार्डों की संख्या 60 से बढ़कर 100 हो गई है. इसके साथ वार्डों की साफ सफाई की व्यवस्था का भी अतिरिक्त काम नगर निगम के अंतर्गत आ गया है. जिसके बाद नगर निगम ने नए बने 40 वार्डो में भी साफ सफाई का काम शुरू कर दिया है. नगर निगम ने सफाई के लिए 650 सफाईकर्मियों को तैनात किया है. साथ ही नए वार्डों में किसी भी तरह की दिक्कतें आने पर नगर निगम ने निपटने के लिए तैयार बताया है.
वार्डों की साफ सफाई के लिए नगर निगम लगातार प्रयास करता है, फिर भी कई वार्डों में साफ सफाई देखने को नहीं मिलती है. वहीं, नगर निगम के विस्तारीकरण के बाद दायरा और बढ़ गया गया है, लेकिन मैनपावर की कमी के कारण वार्डों में साफ सफाई में सुधार नहीं हो पा रहा है.