देहरादून: साप्ताहिक बंदी को लेकर व्यापारी संगठन एक मत नजर नहीं आ रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के कांग्रेस जनों ने डिस्पेंसरी रोड स्थित राजीव गांधी कॉम्प्लेक्स परिसर में दून उद्योग व्यापार मंडल का पुतला दहन करते हुए जमकर नारेबाजी की और अपना विरोध दर्ज कराया. बता दें कि पूर्व में दून उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर साप्ताहिक बंदी का समर्थन करते हुए बंदी का आग्रह किया था.
इस दौरान कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ से जुड़े लालचंद शर्मा का कहना है कि जब भारत सरकार की गाइड लाइन में बाजार बंद करने या लॉकडाउन का जिक्र नहीं है, उसके बावजूद जानबूझकर दून उद्योग व्यापार मंडल शनिवार और रविवार को बाजार बंद करने की बात कर रहा है. उन्होंने कहा कि इससे व्यापारी की आर्थिक स्थिति और खराब हो जाएगी. इसके साथ ही लॉकडाउन के दौरान बहुत सारे लोगों का रोजगार छिन गया है तो कई लोगों की नौकरियां चली गईं. उन्होंने कहा कि इस महामारी में लगाए गए लॉकडाउन की वजह से व्यापारी को भारी नुकसान उठाना पड़ा था जिस कारण उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. खासकर छोटे दुकानदार और फड़ व्यवसाय करने वाले व्यापारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ा.