उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

साप्ताहिक बंदी के खिलाफ कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ, दून उद्योग व्यापार मंडल का फूंका पुतला - dehradun corona lockdown updates

देहरादून में कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ साप्ताहिक बंदी के खिलाफ है. कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ का मानना है कि इस प्रकार का निर्णय छोटे-छोटे व्यवसायिक प्रतिष्ठान चलाने वालों के हितों में नहीं है.

dehradun weekly lockdown updates
साप्ताहिक बंदी के खिलाफ कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ.

By

Published : Sep 19, 2020, 7:43 PM IST

देहरादून: साप्ताहिक बंदी को लेकर व्यापारी संगठन एक मत नजर नहीं आ रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के कांग्रेस जनों ने डिस्पेंसरी रोड स्थित राजीव गांधी कॉम्प्लेक्स परिसर में दून उद्योग व्यापार मंडल का पुतला दहन करते हुए जमकर नारेबाजी की और अपना विरोध दर्ज कराया. बता दें कि पूर्व में दून उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर साप्ताहिक बंदी का समर्थन करते हुए बंदी का आग्रह किया था.

इस दौरान कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ से जुड़े लालचंद शर्मा का कहना है कि जब भारत सरकार की गाइड लाइन में बाजार बंद करने या लॉकडाउन का जिक्र नहीं है, उसके बावजूद जानबूझकर दून उद्योग व्यापार मंडल शनिवार और रविवार को बाजार बंद करने की बात कर रहा है. उन्होंने कहा कि इससे व्यापारी की आर्थिक स्थिति और खराब हो जाएगी. इसके साथ ही लॉकडाउन के दौरान बहुत सारे लोगों का रोजगार छिन गया है तो कई लोगों की नौकरियां चली गईं. उन्होंने कहा कि इस महामारी में लगाए गए लॉकडाउन की वजह से व्यापारी को भारी नुकसान उठाना पड़ा था जिस कारण उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. खासकर छोटे दुकानदार और फड़ व्यवसाय करने वाले व्यापारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ा.

यह भी पढ़ें-देहरादून: राज्य में जेसीओ रैंक से नीचे के पूर्व सैनिकों को गृह कर में मिली छूट

दरअसल, कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ का मानना है कि इस प्रकार का निर्णय छोटे-छोटे व्यवसायिक प्रतिष्ठान चलाने वालों के हितों में नहीं है. अब दोबारा लॉकडाउन की स्थिति में छोटे व्यापारियों का व्यवसाय पूरी तरह से चौपट हो जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने साप्ताहिक बंदी को लेकर जिला प्रशासन द्वारा नकारते हुए जिला प्रशासन का धन्यवाद अदा किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details