देहरादून: उत्तराखंड में सहकारी बैंक से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आया है. दरअसल, जिला सहकारी बैंक, देहरादून के डायरेक्टर पर घूसखोरी का गंभीर आरोप लगा है, जिसको लेकर बैंक प्रबंधन आरोपी निदेशक से जवाब तलब करने करने जा रहा है. खबर है कि जिला सहकारी बैंक में घूसखोरी का ये पूरा कारनामा पदोन्नति से जुड़ा है.
जिला सहकारी बैंक निदेशक पर लगा घूसखोरी का आरोप सहकारी बैंक निदेशक पर घूस लेने का आरोप
पिछले कुछ महीनों से सहकारी बैंक कई मामलों को लेकर सुर्खियों में रहा है. इसमें गलत तरीके से लोन देने और नियुक्ति के मामले शामिल हैं. इन तमाम मामलों को लेकर सहकारी विभाग से जुड़े अधिकारी जांच कराने की तैयारी कर रहे हैं. वही, जिला सहकारी बैंक देहरादून से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. दरअसल, सहकारी बैंक देहरादून में मौजूद निदेशक पर पदोन्नति दिलवाने के नाम पर घूस लेने का गंभीर आरोप लगा है. मामले में बैंक के ही एक कर्मचारी ने अपनी पदोन्नति के बदले निदेशक शिव सिंह कपर्वाण पर घूस लेने का आरोप लगाया है.
जिला सहकारी बैंक निदेशक शिव सिंह कपर्वाण पर घूस लेने का आरोप ये भी पढ़ें:थाने में तैनात सिपाही पर ही दर्ज हुआ मुकदमा, जानिए खाकीधारी का गुनाह
प्रमोशन के नाम घूस लेने का आरोप
जिला सहकारी बैंक देहरादून में चतुर्थ श्रेणी पद पर तैनात यशवीर सिंह नेगी ने संचालक मंडल के सदस्य यानी निदेशक पर तृतीय श्रेणी में प्रमोशन करने के लिए एक लाख रुपए की घूस लेने का आरोप लगाया है. आपको बता दें कि यशवीर सिंह नेगी मृतक आश्रित है और इसी के चलते उसे जिला सहकारी बैंक देहरादून में चतुर्थ श्रेणी में नौकरी दी गई थी.
एफिडेविट में लिखित शिकायत पैसे लेकर भी पदोन्नत नहीं किया
बीए पास यशवीर का आरोप है कि उसे तृतीय श्रेणी में प्रमोशन करने के लिए निदेशक ने कहा था और इसके लिए पैसे भी मांगे गए थे. यशवीर की तरफ से पैसे भी दे दिए गए, लेकिन अबतक उसका प्रमोशन नहीं किया गया है. यशवीर का आरोप है कि जब उसने निदेशक से प्रमोशन नहीं होने पर पैसे वापस मांगे तो उसे 60 हजार रुपए ही वापस किए, बाकी 40 हजार अबतक वापस नहीं किए हैं.
एफिडेविट में लिखित शिकायत आरोपी निदेशक से जवाब तलब की तैयारी
बैंककर्मी की तरफ से निदेशक पर लगाए गए इस गंभीर आरोप के बाद जिला सहकारी बैंक देहरादून में भी हड़कंप मचा हुआ है. इस मामले में यशवीर सिंह नेगी ने जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन अमित चौहान को एफिडेविट में अपनी लिखित शिकायत दी है. इस मामले पर संज्ञान लेते हुए बैंक ने निदेशक से जवाब तलब करने जा रहा है.
बता दें कि जिला सहकारी बैंक पहले ही कई मामलों को लेकर सवालों के घेरे में है. ऐसे में निदेशक का घूसखोरी में नाम आने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं. जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष अमित चौहान ने इस मामले का संज्ञान लेने और जल्द जवाब तलब करने की भी बात कही है.