देहरादून: मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सीएमओ कार्यालय में तैनात अधिकारी और कर्मचारियों को उपहार नहीं लेने की नसीहत दी है. इसके लिए बकायदा आदेश जारी किया गया है. जबकि आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कर्मचारी आचरण नियमावली के तहत कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी गई है.
देहरादून मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनूप कुमार डिमरी ने आदेश जारी करते हुए किसी भी अधिकारी और कर्मचारी द्वारा उपहार नहीं लिए जाने के निर्देश दिए हैं. जारी किए गए आदेश के अनुसार स्वच्छ स्पष्ट और पारदर्शी विभागीय कार्यप्रणाली के लिए किसी भी कर्मचारी या अधिकारी द्वारा कोई भी उपहार नहीं लिया जाएगा. इसके अलावा कार्यालय से बाहर का कोई भी व्यक्ति सीएमओ कार्यालय में उपहार के लिए नहीं आएगा.