देहरादून: सिविल जज सीनियर डिविजन नेहा कुशवाहा ने गुरुवार को दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ देहरादून बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल और अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ केसी पंत भी मौजूद थे.
सिविल जज नेहा कुशवाहा ने सभी ओपीडी, दवा भंडार, पीडियाट्रिक वार्ड, कोरोना वार्ड, एमआरआई और महिला अस्पताल का बारीकी से निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मरीजों का हालचाल भी जाना और व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी हासिल की. सिविल जज नेहा कुशवाहा ने बताया कि ये औचक निरीक्षण उत्तराखंड हाईकोर्ट के दिशा-निर्देशों पर किए जा रहे हैं.
पढ़ें-रुद्रप्रयाग: पहाड़ी दरकने से मलबे में दबी तीन महिलाएं, दम घुटने से दर्दनाक मौत