देहरादून: कोरोना महामारी वायरस की वजह से देशव्यापी लॉकडाउन है. इसी बीच केंद्र सरकार ने लॉकडाउन के तीसरे चरण में छूट देते हुए कई दुकानों को खोलने का निर्देश दिया था. इसी क्रम में राजधानी देहरादून में भी कई छोटी-बड़ी दुकानें खोल दी गई हैं. यही नहीं दुकानदारों को जिम्मेदारी सौंपा गया कि दुकानदार खुद सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजिंग और मास्क का प्रयोग करेंगे और आने वाले कस्टमर से भी मास्क का प्रयोग करवाएंगे, लेकिन इस दौरान दुकानदार खुद ही नियम की अनदेखी करते पाए गए. जिसे लेकर ETV भारत ने प्रमुखता से खबर दिखाई थी. जिस पर आज सिटी एसपी श्वेता चौबे ने संज्ञान लेते हुए ऐसे दुकानदारों की जमकर क्लास लगाई है.
गौरतलब है कि ETV Bharat के रियलिटी चेक के दौरान तमाम दुकानदार ऐसे दिखे जो बिना मास्क प्रयोग किए ही कस्टमर को सामान बेच रहे थे. लिहाजा, ETV Bharat द्वारा इस खबर को प्रमुखता से उठाने के बाद देहरादून एसपी सिटी श्वेता चौबे ने संज्ञान में लेते हुए मंगलवार को पलटन बाजार के दुकानदारों की क्लास लगाई. इसके साथ ही एसपी ने साफ तौर पर निर्देश दिए कि कोई भी दुकानदार बिना मास्क लगाए ग्राहकों से बात नहीं करेगा. वहीं, जिन दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बनाए गए गोले मिट गए थे. उन्हें दोबारा तत्काल बनाने के निर्देश दिए.