उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ETV Bharat की खबर पर एसपी सिटी ने दुकानदारों की लगाई क्लास - एसपी सिटी ने दुकानदारों की लगाई क्लास

एक बार फिर से ETV भारत की खबर का असर हुआ है. देहरादून में दुकानदारों द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर जारी निर्देश का पालन सही से नहीं किया जा रहा था, जिसे लेकर ETV भारत ने प्रमुखता से खबर दिखाई थी. आज खबर का संज्ञान लेते हुए सिटी एसपी श्वेता चौबे ने नियम का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों की जमकर क्लास लगाई.

dehradun
एसपी सिटी ने दुकानदारों की लगाई क्लास

By

Published : May 12, 2020, 7:30 PM IST

Updated : May 12, 2020, 8:17 PM IST

देहरादून: कोरोना महामारी वायरस की वजह से देशव्यापी लॉकडाउन है. इसी बीच केंद्र सरकार ने लॉकडाउन के तीसरे चरण में छूट देते हुए कई दुकानों को खोलने का निर्देश दिया था. इसी क्रम में राजधानी देहरादून में भी कई छोटी-बड़ी दुकानें खोल दी गई हैं. यही नहीं दुकानदारों को जिम्मेदारी सौंपा गया कि दुकानदार खुद सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजिंग और मास्क का प्रयोग करेंगे और आने वाले कस्टमर से भी मास्क का प्रयोग करवाएंगे, लेकिन इस दौरान दुकानदार खुद ही नियम की अनदेखी करते पाए गए. जिसे लेकर ETV भारत ने प्रमुखता से खबर दिखाई थी. जिस पर आज सिटी एसपी श्वेता चौबे ने संज्ञान लेते हुए ऐसे दुकानदारों की जमकर क्लास लगाई है.

एसपी सिटी ने दुकानदारों की लगाई क्लास

गौरतलब है कि ETV Bharat के रियलिटी चेक के दौरान तमाम दुकानदार ऐसे दिखे जो बिना मास्क प्रयोग किए ही कस्टमर को सामान बेच रहे थे. लिहाजा, ETV Bharat द्वारा इस खबर को प्रमुखता से उठाने के बाद देहरादून एसपी सिटी श्वेता चौबे ने संज्ञान में लेते हुए मंगलवार को पलटन बाजार के दुकानदारों की क्लास लगाई. इसके साथ ही एसपी ने साफ तौर पर निर्देश दिए कि कोई भी दुकानदार बिना मास्क लगाए ग्राहकों से बात नहीं करेगा. वहीं, जिन दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बनाए गए गोले मिट गए थे. उन्हें दोबारा तत्काल बनाने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़े:लॉकडाउन: दुकानदार नहीं कर रहे नियमों का पालन, ETV Bharat ने दिखाई सच्चाई

गौर हो कि इस मामले में ETV Bharat ने शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक से भी बात की थी. ETV भारत से बातचीत में शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने बताया था कि सभी दुकानदारों के लिए गाइडलाइन जारी किए गए हैं और जो भी दुकानदार इस गाइडलाइन का पालन नहीं करेगा, उन दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : May 12, 2020, 8:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details