देहरादूनः प्रधान आयकर आयुक्त के हाथों में यूपी के तीन जिले भी रहेंगे. केंद्रीय आयकर विभाग ने देहरादून सुभाष रोड स्थित मुख्य आयकर आयुक्त कार्यालय की व्यवस्था को खत्म कर दिया है. अब यहां अलग से प्रधान आयुक्त कार्यालय की व्यवस्था बना दी गई है. ऐसे में अब यहां प्रधान आयुक्त के हाथों में अतिरिक्त रूप से उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली जैसे जिलों की आयकर रिटर्न फाइल की जिम्मेदारी भी रहेगी. इतना ही नहीं संबंधित जिलों की जांच कार्रवाई भी इसी कार्यालय से संचालित किए जाएंगे.
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के संबंधित जिलों का हेड क्वार्टर मुजफ्फरनगर को बनाया गया है. जहां पर आयकर विभाग के डिप्टी कमिश्नर के साथ असिस्टेंट कमिश्नर भी बैठेंगे. हालांकि, मुजफ्फरनगर में बैठने वाले संबंधित अधिकारी देहरादून के प्रधान आयकर आयुक्त को अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे. ऐसे में देहरादून के प्रधान कार्यालय के पास अब अतिरिक्त जिम्मेदारी आ गई है और उन्हीं के निर्देशों पर विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.