देहरादून: बैंक से धोखाधड़ी कर करोड़ों रुपए का लोन लेने के आरोप में दो कंपनी सहित अन्य लोगों के खिलाफ देहरादून सीबीआई ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. जांच के दौरान कंपनियों ने लोन लेने के लिए जो संपत्ति बंधक रखी थी, उनका मूल्य दर्शाई गई कीमत से बहुत कम निकली.
जानकारी के मुताबिक यूनियन बैंक की विजिलेंस टीम ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कंपनी संचालकों ने एक फर्म से फर्जीवाड़े से अपनी संपत्तियों का काफी ज्यादा कीमत का आकलन करवाया था. कंपनी द्वारा लोन नहीं चुकाने पर जब बैंक की ओर से संपत्ति की कीमत का आकलन किया गया तो कंपनियों ने जो संपत्ति बंधक रखी थी, उसकी कीमत दर्शाई गई कीमत से बहुत कम निकली. साथ ही आरोपियों ने बैंक में फर्जी दस्तावेज से लाभ हानि दिखाने में भी फर्जीवाड़ा किया है. आरोपियों द्वारा चार्टर्ड अकाउंटेंट के फर्जी मुहर लगाने के साथ ही हस्ताक्षर भी किए गए थे. बैंक को जब फर्जीवाड़े का पता लगा तब तक आरोपियों ने बैंक से 16 करोड़ 32 लाख रुपए का लोन ले चुके थे.