देहरादून:राजधानी के कैंट विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक सविता कपूर ने शास्त्री नगर में होली मिलन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. इस मौके पर सविता कपूर ने कहा भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है. यहां पर शीर्ष नेतृत्व जिसे भी मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करेगी, उसका सभी स्वागत करेंगे और उनका पूर्ण समर्थन किया जाएगा. इसके साथ ही महिला मुख्यमंत्री पर सविता कपूर ने कहा कि यह निर्णय शीर्ष नेतृत्व को ही लेना है. शीर्ष नेतृत्व ही तय करेगा कि मुख्यमंत्री पुरुष होगा या महिला.
शास्त्री नगर में आवासीय कल्याण समिति की ओर से निवनिर्वाचित विधायक सविता कपूर के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. साथ ही होली मिलन का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. इस मौके पर सविता कपूर ने सभी क्षेत्रवासियों और प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी.