तीन मंजिला बुद्धा टेंपल को देखने खिंचे चले आते हैं लोग, 103 फीट की मूर्ति है आकर्षण का केन्द्र - बौद्ध धर्म
देहरादून के क्लेमेंट टाउन में स्थित बुद्धा टेंपल से आपको रूबरू कराने जा रहे हैं. जो खूबसूरत मठों में से एक है. जिसे मैन रोलिंग मठ के नाम से भी जाना जाता है. माना जाता है कि 6 प्रसिद्ध मठ में से ये बुद्धा टेंपल भी एक है. जो एशिया में मेंड्रोलिंग 'बुध मोनेस्ट्री' के नाम से प्रसिद्ध है.
![तीन मंजिला बुद्धा टेंपल को देखने खिंचे चले आते हैं लोग, 103 फीट की मूर्ति है आकर्षण का केन्द्र](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3751842-thumbnail-3x2-tempal.jpg)
बुद्धा टेंपल देहरादून.
देहरादून: महात्मा बुद्ध का नाम जेहन में आते ही प्रेम, शांति, दया और करूणा के मूरत सामने उभर जाती है. इसी गुणों से देश ही नहीं विदेश के लोगों को भी आकर्षित किया. जिससे वे बौद्ध धर्म के बताये मार्ग पर खिंचे चले आये. वहीं आज हम देहरादून के क्लेमेंट टाउन में स्थित बुद्धा टेंपल से आपको रूबरू कराने जा रहे हैं. जो खूबसूरत मठों में से एक है. जिसे मैन रोलिंग मठ के नाम से भी जाना जाता है.
तीन मंजिला बुद्धा टेंपल को देखने खिंचे चले आते हैं लोग.