देहरादून: कोरोना वायरस को हराने के लिए प्रशासन लगातार जुटा हुआ है. देहरादून की भगत सिंह कॉलोनी से कोरोना वायरस के सर्वाधिक मामले सामने आने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है. जिसके बाद भगत सिंह कॉलोनी को 14 अप्रैल की मध्यरात्रि तक पूरी तरह से सील कर दिया गया है.
देहरादून की भगत सिंह कॉलोनी से कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक मामले सामने आने के बाद उत्तराखंड एपेडेमिक डिजीज कोविड- 19 रेगुलेशन 2020, एपेडेमिक डीसीजेज एक्ट 1897 और आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत ये फैसला लिया गया.
पढ़ें:गरीबों को राशन वितरण में भी राजनीति, अब इंदिरा हृदयेश ने कही ये बात
देहरादून नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत स्थित भगत सिंह कॉलोनी में 7 अप्रैल की मध्यरात्रि से लेकर 14 अप्रैल की मध्यरात्रि तक पूरी तरह लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान सभी स्थानीय लोग अपने-अपने घरों में ही रहेंगे. लॉकडाउन की अवधि के दौरान इस क्षेत्र के सभी मार्गों पर बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस भी निगरानी करेगी.
देहरादून की भगत सिंह कॉलोनी में पूरी तरह लॉकडाउन के दौरान परिवार का एक सदस्य ही घर के जरूरी सामान खरीदने के लिए बाहर जा सकेगा. इसके साथ ही देहरादून के जिला पूर्ति अधिकारी क्षेत्र में मोबाइल वैन के जरिए जरूरी सामग्रियों की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे.
देहरादून के जिलाधिकारी ने सहायक निदेशक डेयरी को मोबाइल बैंक के माध्यम से दूध की बिक्री की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही एटीएम का इस्तेमाल करने के लिए जिला लीड बैंक अधिकारी को मोबाइल वैन के जरिए एटीएम की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं.