उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना संकट के बीच दून के वरुण ने तैयार किया 'खास' गीत, बिग बी समेत 50 दिग्गजों ने दी है अपनी आवाज - देहरादून न्यूज

देहरादून के गढ़ी केंट निवासी वरुण प्रभुदयाल गुप्ता ने 'गुजर जाएगा' नाम से एक खास गीत तैयार किया है. जिसमें बिग बी अमिताभ बच्चन समेत देश के 50 दिग्गजों ने अपनी आवाज दी है.

Varun Prabhu Dayal
वरुण प्रभु दयाल

By

Published : May 1, 2020, 11:36 PM IST

देहरादून:कोरोना वायरस के चलते देश में जारी लॉकडाउन के बीच देहरादून के गढ़ी केंट निवासी वरुण प्रभुदयाल गुप्ता ने जागरूकता के लिए 'गुजर जाएगा' नाम से एक खास गीत तैयार किया है. इस गीत की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें सदी के महानायक अमिताभ बच्चन समेत देश के 50 नामी गायकों ने अपनी आवाज दी है.

इस गीत के वीडियो में आप एक साथ फिल्म, खेल और अन्य क्षेत्रों से जुड़ी 115 हस्तियां को भी देख सकेंगे. हालांकि यह गीत फिलहाल रिलीज नहीं हो पाया है. इस गीत को पहले वरुण प्रभुदयाल गुरुवार को रिलीज करने वाले थे, लेकिन बॉलीवुड अभिनेता इमरान खान और ऋषि कपूर के निधन के चलते अब इस गीत को मई माह के पहले या दूसरे हफ्ते में रिलीज किया जाएगा.

बिग बी समेत 50 दिग्गजों ने दी है अपनी आवाज

पढ़ें:प्रवासियों को लाने की कवायद, उत्तराखंड के लिए CM ने रेल मंत्री से मांगी 12 स्पेशल ट्रेन

गौरतलब है कि इस गीत की एक और खास बात ये है कि इस गीत के रिलीज होने से माइकल जैक्सन के उस गीत का भी विश्व रिकॉर्ड टूट जाएगा, जिसमें माइकल जैक्सन ने 44 कलाकारों के साथ इसे बनाया था. बता दें कि, यह देश का पहला ऐसा गीत होगा, जिसमें देश के 50 नामी गायकों ने अपनी आवाज़ दी है. इस गीत में अमिताभ बच्चन, सोनू निगम, युवराज सिंह, दीपा मलिक, लिएंडर पेस, श्रेया घोषाल, कपिल शर्मा, एकता कपूर, सानिया मिर्जा, हरभजन सिंह के साथ ही इंटरनेशनल आर्टिस्ट अनन्या बिड़ला जैसे कलाकार नजर आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details