देहरादून:कोरोना वायरस के चलते देश में जारी लॉकडाउन के बीच देहरादून के गढ़ी केंट निवासी वरुण प्रभुदयाल गुप्ता ने जागरूकता के लिए 'गुजर जाएगा' नाम से एक खास गीत तैयार किया है. इस गीत की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें सदी के महानायक अमिताभ बच्चन समेत देश के 50 नामी गायकों ने अपनी आवाज दी है.
इस गीत के वीडियो में आप एक साथ फिल्म, खेल और अन्य क्षेत्रों से जुड़ी 115 हस्तियां को भी देख सकेंगे. हालांकि यह गीत फिलहाल रिलीज नहीं हो पाया है. इस गीत को पहले वरुण प्रभुदयाल गुरुवार को रिलीज करने वाले थे, लेकिन बॉलीवुड अभिनेता इमरान खान और ऋषि कपूर के निधन के चलते अब इस गीत को मई माह के पहले या दूसरे हफ्ते में रिलीज किया जाएगा.