देहरादून/मसूरी: ड्रग्स के दुष्प्रभाव को लेकर 22 से 28 जून तक जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत ड्रग्स के खिलाफ जागरूकता संबंधित पोस्टर और बैनर लगाए गए. इसके साथ ही फेसबुक, व्हाट्सएप के माध्यम से जागरूकता संबंधित वीडियो और ऑडियो प्रचारित और प्रसारित किया जा रहा है.
हर साल 26 जून को नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है. इसको देखते हुए उत्तराखंड एसटीएफ द्वारा 22 जून से 28 जून तक ड्रग्स के दुष्प्रभावों के प्रति जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने युवाओं से अपील किया कि वह नशा करने से बचें और नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जन जागरूकता अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें.