डोईवाला: जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर हवाई अड्डा सलाहकार समिति की बैठक हुई. जिसमें एयरपोर्ट के विस्तारीकरण और हवाई सफर करने वाले यात्रियों की सुविधाओं सहित कई अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई. बैठक में केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल भी मौजूद रहे.
जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर हवाई अड्डे के विस्तारीकरण और हवाई सफर करने वाले यात्रियों की सुविधाओं में वृद्धि को लेकर बातचीत हुई. इस दौरान उड़ानों की संख्या में वृद्धि, कार्गो सुविधा का प्रारंभ, एप्रन विस्तारीकरण और एयरक्राफ्ट पार्किंग में होने वाली वृद्धि और विमानपत्तन प्रमाणिकरण पर भी चर्चा की गई. वहीं, बैठक में नए टर्मिनल भवन के निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की गई.
बैठक में केंद्रीय मंत्री और एयरपोर्ट सलाहकार समिति के अध्यक्ष डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि एयरपोर्ट के विस्तारीकरण से यहां पर रोजगार के साधन भी उत्पन्न होंगे. वहीं टैक्सी होटल व्यवसाय को भी लाभ मिलेगा. बैठक में एयरपोर्ट के आसपास के क्षेत्र में जंगली जानवरों, बंदरों और पक्षियों की गतिविधियों की रोकथाम के लिए भी वन विभाग को निर्देशित करने पर भी सहमति बनी.