देहरादून: बेंगलुरू में आज दुर्घटनाग्रस्त हुये वायुसेना के लड़ाकू विमान मिराज-2000 में मौजूद 2 पायलटों की मौत हो गई थी, जिसमें से एक पायलट सिद्धार्थ नेगी देहरादून के रहने वाले थे. बताया जा रहा है कि आज के ही दिन सिद्धार्थ का जन्मदिन भी था. पायलेट सिद्धार्थ नेगी की पत्नी भी एयरफोर्स में देश की सेवा कर रही हैं.
मिराज-2000 विमान हादसे में मृत पायलट सिद्धार्थ नेगी का पूरा परिवार देहरादून स्थित पंडितवाड़ी में रहते हैं. जानकारी के अनुसार, सिद्धार्थ ने बारहवीं कक्षा तक की पढ़ाई गढ़ी कैंट स्थित Seven Oaks School से की है. इनके पिता बलवीर सिंह नेगी सीबीसीआईडी से रिटायर होकर फिलहाल देहरादून स्थित एक यूनिवर्सिटी में प्रशासनिक अधिकारी के रूप कार्यरत हैं. बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ की शादी ढाई साल पहले हुई थी और उनकी पत्नी भी एयरफोर्स में कार्यरत हैं. इस हादसे के बाद सिद्धार्थ के माता-पिता परिजनों सहित बेंगलुरू पहुंच चुके हैं.
कैसे हुआ हादसा?