देहरादून: प्रदेश में प्रवासियों की वापसी के बाद कोरोना पॉजिटिव के मामले लगातार बढ़ रहे हैंं. जिला प्रशासन ने देहरादून जनपद के लिए एक नई व्यवस्था शुरू की है. शहर में जिनको डायबिटीज, हार्ट की समस्या और डायलिसिस की आवश्यकता है उन सभी की मैपिंग की जाएगी. इसमें गर्भवती महिलाओं को भी शामिल किया जाएगा. इन सभी लोगों की मैपिंग करके इनके फोन नंबर, कितने लोग हैं ये पूरा आंकड़ा जुटाया जाएगा.
जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि ऐसे लोगों में कोरोना संक्रमण का खतरा बहुत अधिक होता है इसलिए यह निर्णय लिया गया है. इन सभी लोगों की लिस्ट बनाकर इनकी निगरानी करने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि लिस्ट बनाकर उनकी निगरानी की जाएगी, कि उनकी तबीयत तो खराब नहीं हो रही है या फिर वे कहां-कहां जाते हैं. जब अस्पताल जाते हैं तो क्या प्रोटोकॉल होता है इन सभी की जानकारी आज से मैप करना शुरू कर दी जाएगी. भविष्य में भी इस बात का ध्यान रखना है कि कोरोना पॉजिटिव केस बढ़ने नहीं चाहिए.