उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डायबिटीज, हार्ट प्रॉब्लम के मरीजों की होगी मैपिंग, गर्भवतियों को भी मिलेगी मदद - dehradun mapping of diabetes patients

जिला प्रशासन ने देहरादून में एक नई व्यवस्था शुरू की है. शहर के जो डायबिटीज, हार्ट की समस्या या डायलिसिस वाले मरीज हैं उनकी मैपिंग की जाएगी. इसमें गर्भवती महिलाओं को भी शामिल किया जाएगा.

देहरादून डाइबिटिक लोगों की मैपिंग न्यूज , dehradun mapping of pregnant women
देहरादून प्रशासन की नई पहल.

By

Published : May 23, 2020, 11:32 AM IST

देहरादून: प्रदेश में प्रवासियों की वापसी के बाद कोरोना पॉजिटिव के मामले लगातार बढ़ रहे हैंं. जिला प्रशासन ने देहरादून जनपद के लिए एक नई व्यवस्था शुरू की है. शहर में जिनको डायबिटीज, हार्ट की समस्या और डायलिसिस की आवश्यकता है उन सभी की मैपिंग की जाएगी. इसमें गर्भवती महिलाओं को भी शामिल किया जाएगा. इन सभी लोगों की मैपिंग करके इनके फोन नंबर, कितने लोग हैं ये पूरा आंकड़ा जुटाया जाएगा.

देहरादून जिला प्रशासन की नई पहल.

जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि ऐसे लोगों में कोरोना संक्रमण का खतरा बहुत अधिक होता है इसलिए यह निर्णय लिया गया है. इन सभी लोगों की लिस्ट बनाकर इनकी निगरानी करने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि लिस्ट बनाकर उनकी निगरानी की जाएगी, कि उनकी तबीयत तो खराब नहीं हो रही है या फिर वे कहां-कहां जाते हैं. जब अस्पताल जाते हैं तो क्या प्रोटोकॉल होता है इन सभी की जानकारी आज से मैप करना शुरू कर दी जाएगी. भविष्य में भी इस बात का ध्यान रखना है कि कोरोना पॉजिटिव केस बढ़ने नहीं चाहिए.

यह भी पढे़ं-उत्तराखंड में 160 पहुंची कोरोना पॉजिटिव की संख्या, चंपावत में 7 में हुई संक्रमण की पुष्टि

बता दें कि देहरादून की सब्जी मंडी में एक आढ़ती के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद गुरु रोड पटेल नगर इलाके को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है. इस इलाके में प्रशासन द्वारा ही आवश्यक सामग्री ले जाई जा सकेगी. इलाके के लोगों का आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. वहीं बात अगर जिले में कोरोना पॉजिटिव केस की करें तो जनपद में 24 कोरोना एक्टिव केस हैं और 29 लोग ठीक होकर अपने घर को जा चुके हैं. एक की मौत हो चुकी है. कुल मिलाकर कोरोना के देहरादून में 54 मामले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details