उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन की समय सीमा बढ़ाए जाने पर देहरादून प्रशासन ने दिए सख्ती बरतने के संकेत

देहरादून प्रशासन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन की समय सीमा 3 मई तक बढ़ाए जाने के बाद ठोस कार्रवाई करेगी. केंद्र सरकार के गाइलाइन के तहत बेवजह घूमने वालों पर निगरानी रखी जाएगी.

dehradun
लॉकडाउन

By

Published : Apr 14, 2020, 10:22 PM IST

देहरादून: देश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इसे देखते हुए मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन की समय सीमा 3 मई तक बढ़ाए जाने का ऐलान कर दिया है .वहीं, दूसरी तरफ देहरादून जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने भी लॉकडाउन में और अधिक सख्ती बरतने के संकेत दे दिए है.

देहरादून प्रशासन ने दिए सख्ती बरतने के संकेत.

जिलाधिकारी देहरादून डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने साफ किया कि बुधवार को केंद्र से जारी होने जा रही गाइडलाइन के अनुसार ही प्रदेश में भी लॉकडाउन अमल में लाया जाएगा. इसके तहत पुलिस बल की मदद से बेवजह घरों से बाहर निकलने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

पढे़:हारेगा कोरोना: चंपावत में "कोरोना वॉरियर्स" पर बरसे फूल

वहीं, जिलाधिकारी का कहना है कि देहरादून में अब तक कुल छह हॉटस्पॉट जगहों को चिह्नित किए जा चुका है. जिसमें देहरादून में चार और डोईवाला में 2 हॉटस्पॉट चिह्नित किए गए है. इन सभी हॉटस्पॉट में केंद्र की गाइडलाइन के तहत सतर्कता और कड़ी कर दी जाएगी. जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में सफलता मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details