उत्तराखंड

uttarakhand

होम क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करने वालों की इन नंबरों पर करें शिकायत

By

Published : May 17, 2020, 9:40 AM IST

Updated : Jun 17, 2020, 12:00 PM IST

होम क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करने वाले लोगों की आपदा कंट्रोल रूम नंबर 0135-2729250 और पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 0135-2722142 शिकायत कर सकते हैं. इसकी सूचना देने वाले लोगों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी.

dm ashish srivastava
आशीष श्रीवास्तव

देहरादूनःबाहरी राज्यों में फंसे प्रवासी लोगों का वापसी का सिलसिला लगातार जारी है. जबकि, प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने बाहर से आने पर लोगों पर सख्ती से निगरानी रखने के लिए कमर कस ली है. साथ ही जिला प्रशासन ने दो नंबर भी जारी किए हैं. जिसके माध्यम से होम क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करने वाले लोगों की शिकायत कर सकते हैं.

जानकारी देते जिलाधिकारी देहरादून.

बता दें कि शनिवार को देहरादून से 729 प्रवासी लोगों को उनके जिलों की ओर रवाना किया गया. जबकि, 161 लोगों का अभी स्वास्थ्य परीक्षण चल रहा है. रिपोर्ट आने के बाद उन्हें भी भेज दिया जाएगा. जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि आपदा कंट्रोल रूम नंबर 0135-2729250 और पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 0135-2722142पर क्वॉरेंटाइन व्यक्तियों के बाहर निकलने पर लोग शिकायत करते हैं.

ये भी पढ़ेंःक्या क्वारंटाइन शख्स की पत्नी होना गुनाह? अस्पताल में घंटों तड़पती रही प्रेग्नेंट महिला

जिला प्रशासन की मानें तो इसकी सूचना देने वाले लोगों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी. जबकि, इस तरह की सही जानकारी मिलने पर जिस व्यक्ति के द्वारा होम क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन किया जाएगा. उसके खिलाफ आपदा अधिनियम और एपेडिमिक एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.

Last Updated : Jun 17, 2020, 12:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details