देहरादूनःविष्णु पुरम मोथरोवाला निवासी द्वारा सोमवार को घरों में पानी घुसने की शिकायत सीएम कार्यालय में दी गई थी. वहीं, शिकायत पर मंगलवार को सीएम कार्यालय के निर्देश पर नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय, जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव और उपाध्यक्ष एमडीडीए रणवीर सिंह चौहान ने मोथरोवाला स्थित जगह का संयुक्त निरीक्षण किया.
निरीक्षण करने पर जानकारी मिली कि स्थल पर निगम की आपदा टीम सोमवार को ही पहुंच गयी थी. इस दौरान पंप के जरिए पानी निकासी का कार्य किया गया. वहीं, इस दौरान नगर आयुक्त, जिलाधिकारी और एमडीडीए के उपाध्यक्ष द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों जैसे रिस्पना और बिंदाल आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया. जिसके बाद संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए.
बता दें कि वार्ड 85 विष्णुपुरम मोथरोवाला निवासी एमएस पसबोला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि सोमवार सुबह बरसात के कारण लेन नंबर एक में पानी भरने से कई घर जलमग्न हो गए. हालांकि, उन्होंने इसकी सूचना पहले आपदा कंट्रोल रूम को दी. लेकिन घंटों तक फोन नहीं उठाने पर पसबोला ने सीएम कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई.