उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऑरेंज अलर्ट को लेकर प्रशासन सतर्क, नदी किनारे बस्तियों की मॉनिटरिंग जारी

प्रदेश में भारी बारिश के अलर्ट को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है. रिस्पना किनारे बसी मलिन बस्तियों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. अगर कहीं कोई डेंजर जोन बनता है तो लोगों को शिफ्ट किया जाएगा.

dehradun-district-administration-alert
ऑरेंज अलर्ट को लेकर प्रशासन अलर्ट

By

Published : Jul 29, 2021, 7:34 PM IST

देहरादून: प्रदेश में भारी बारिश को लेकर 5 दिन का अलर्ट है. वहीं, राजधानी में पिछले दो दिन से लगातार बारिश हो रही है. शहर के कई इलाकों में जलभराव होने से लोगों को दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, रिस्पना नदी किनारे मलिन बस्तियों पर खतरा मंडरा रहा है.

पहाड़ों में हो रही भारी बारिश से नदी में बहाव काफी तेज है. नदी का जल स्तर भी काफी बढ़ गया है. जिला प्रशासन मलिन बस्तियों की लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है. अगर कहीं डेंजर जोन होता है तो लोगों को शिफ्ट कराया जाएगा.

ऑरेंज अलर्ट को लेकर प्रशासन सतर्क

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में बारिश से हाहाकार, राज्य की 172 सड़कें बंद

रिस्पना नदी किनारे बसी मलिन बस्ती में करीब 129 घर ऐसे हैं जो खतरे की जद में रहते हैं. नदी में तेज बहाव आने पर इन घरों को नुकसान पहुंचने का खतरा मंडरा रहा है.

जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने बताया कि पांच दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जहां तक नदी किनारे बसी मलिन बस्तियों की बात है तो बस्तियों का निरीक्षण किया गया है. मलिन बस्तियों के पास नदियों में जहां-जहां चोक प्वाइंट्स थे, उनको चिह्नित करके मलबा साफ कराया गया है.

जिला प्रशासन लगातार ऐसे स्थानों की मॉनिटरिंग कर रहा है. अगर कहीं डेंजर जोन बनता है तो नदी किनारे बसे मलिन बस्तियों के लोगों को शिफ्ट किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details