देहरादून: केदारपुरम स्थित कांजी हाउस में मवेशियों की हो रही मौत की सूचना के बाद नगर निगम ने सेलाकुई में गौ सदन बनाने का निर्णय लिया है. निगम के अनुसार जल्द ही इसका निर्माण पूरा भी कर लिया जाएगा, जिसमें करीब 500 मवेशियों को रखा जा सकेगा. केदारपुरम स्थित कांजी हाउस का उपयोग निगम आवारा पशुओं को रखने के लिए करेगा.
जल्द होगा गौ सदन का निर्माण. पढ़ें-अल्मोड़ा में बच्चों ने धूमधाम से मनाया त्योहार, घुघुत राजा से जुड़ा है इतिहास
दरअसल, सेलाकुई स्थित शकरपुर में करीब 100 बीघा जमीन पर गौ सदन बनाने के फैसले के बाद केदारपुरम स्थित काजी हाउस को बंद करने की अटकलें थी, लेकिन नगर निगम ने निर्णय लिया है कि केदारपुरम का कांजी हाउस चलता रहेगा. निगम के अनुसार, इसे आवारा पशुओं के लिए ट्रांसफर स्टेशन के रूप में उपयोग में लाया जाएगा. आवारा पशुओं को 3 दिन तक इसमें रखा जाएगा और पशु को लेकर किसी का दावा न होने पर उसे सेलाकुई स्थित गौ सदन में भेज दिया जाएगा.
जानकारी के अनुसार, गौ सदन को करीब-करीब तैयार कर लिया गया है और अब जल्द ही केदारपुरम में मौजूद आवारा पशुओं को गौ सदन में शिफ्ट किया जाएगा. केदारपुरम स्थित कांजी हाउस के भी आवारा पशुओं को लेकर उपयोग में लाए जाने से नगर निगम के पास अब पशुओं को रखने की उपयुक्त जगह होगी. जिससे आवारा पशुओं को लेकर स्थितियों को नगर निगम बेहतर कर सकेगा.