उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डिग्री कॉलेजों को खोले जाने पर बनी सहमति, 31 अक्टूबर तक घोषित होंगे सभी परीक्षाओं के परिणाम - उत्तराखंड परीक्षाओं के परिणाम

उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत की अध्यक्षता में कुलपतियों की बैठक में डिग्री कॉलेजों को खोले जाने पर आपसी सहमति बन गई है. बैठक में 2 नवंबर से डिग्री कॉलेजों को भी खोले जाने पर आम सहमति बनी है.

Uttarakhand Degree College News
उत्तराखंड डिग्री कॉलेज न्यूज

By

Published : Oct 16, 2020, 7:16 AM IST

देहरादून:उत्तराखंड में डिग्री कॉलेजों को खोले जाने पर आपसी सहमति बन गई है. सचिवालय में हुई बैठक के दौरान नवंबर के पहले हफ्ते में कॉलेजों को खोले जाने पर मुहर लगाई गई. हालांकि, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से विचार-विमर्श के बाद ही इस पर अंतिम फैसला लिया जाएगा.

उत्तराखंड में डिग्री कॉलेज खोलने को लेकर निर्णय हो चुका है. उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत की अध्यक्षता में कुलपतियों की बैठक के दौरान इस मामले पर चर्चा की गई. जिसके बाद डिग्री कॉलेजों को जल्द खोले जाने पर सभी ने अपनी सहमति दी है. खास बात यह है कि इससे पहले प्रदेश में विद्यालय शिक्षा की तरफ से 10वीं और 12वीं की कक्षाओं को स्कूल में संचालित करने का निर्णय लिया जा चुका है. प्रदेश में नवंबर की शुरूआत के साथ ही 10वीं और 12वीं के लिए स्कूल खोले जा सकेंगे.

डिग्री कॉलेजों को खोले जाने पर बनी सहमति.

उधर, जानकारी के अनुसार बैठक में 2 नवंबर से डिग्री कॉलेजों को भी खोले जाने पर आम सहमति बन गई है. हालांकि, इस मामले में अभी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से विचार-विमर्श कर अंतिम मुहर लगाई जाएगी. बता दें, उच्च शिक्षा के तहत कॉलेजों को खोले जाने पर केंद्रीय गाइडलाइन भी जल्द जारी होने जा रही है. उत्तराखंड सरकार इस गाइडलाइन के जारी होते ही 2 नवंबर से प्रदेश में डिग्री कॉलेज खोलने का निर्णय ले सकती है.

कुलपतियों के साथ हुई बैठक में प्रदेश के विश्वविद्यालयों को राष्ट्रीय स्तर पर रैंकिंग में शामिल करने को लेकर भी निर्णय लिया गया है. इससे पहले प्रदेश के दो विश्वविद्यालय राष्ट्रीय रैंकिंग में बेहतरीन स्थान हासिल कर चुके हैं. अब उच्च शिक्षा विभाग ने निर्णय लिया है कि प्रदेश के कम से कम 10 विश्वविद्यालयों को राष्ट्रीय रैंकिंग में शामिल करवाने का प्रयास होगा.

पढ़ें- उत्तराखंड में नई शिक्षा नीति पर चल रहा मथन, गठित समिति सभी पहलुओं का कर रही अध्ययन

बैठक के दौरान सबसे खास दिन परीक्षा परिणामों को लेकर रहा. हाल ही में डिग्री कॉलेजों में तमाम कक्षाओं के लिए हुई परीक्षाओं के परिणामों की अंतिम तारीख तय की गई है. निर्णय लिया गया कि 31 अक्टूबर तक सभी परीक्षाओं के परिणामों को घोषित कर दिया जाएगा. B.Ed से लेकर बीएससी, एमएससी और दूसरी तमाम कक्षाओं के रिजल्ट भी 31 अक्टूबर तक घोषित कर दिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details