देहरादून: अमृत महोत्सव के मौके पर बीआरओ और सेना के जवान अलग-अलग सीमाओ पर तिरंगा फहराएंगे. इन सीमाों में चीन सीमा क्षेत्र नीती, माणा, रिमखिम और सतोपंथ ग्लेशियर शामिल है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी बीआरओ के जवानों के साथ ही वर्चुअली जुड़कर 9वीं स्वतंत्र पर्वतीय ब्रिगेड की 22 ग्रेडर यूनिट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सेना के ये जवान सतोपंथ ग्लेशियर की विभिन्न चोटियों पर तिरंगा फहराएंगे.
आज अलग-अलग सीमा क्षेत्रों के लिए रवाना हुए बीआरओ और सेना के जवानों के दलों को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. आज उत्तरकाशी बीआरओ मुख्यालय में भी इसे लेकर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया.
पढ़ें-उत्तराखंड की बेटी स्नेह राणा क्रिकेट में बिखेर रहीं जलवा, कहा- देवभूमि में प्रतिभा की कमी नहीं