उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चीन सीमा पर तिरंगा फहराएंगे BRO के जवान, रक्षा मंत्री ने वर्चुअल झंडी दिखाकर किया रवाना - रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लेटेस्ट न्यूज

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज बीआरओ के जवानों को वर्चुअल झंडी दिखाकर रवाना किया.

defense-minister-flagged-off-bro-personnel-by-virtual-flag
रक्षा मंत्री ने वर्चुअल झंडी दिखाकर किया रवाना

By

Published : Aug 13, 2021, 9:34 PM IST

Updated : Aug 13, 2021, 9:51 PM IST

देहरादून: अमृत महोत्सव के मौके पर बीआरओ और सेना के जवान अलग-अलग सीमाओ पर तिरंगा फहराएंगे. इन सीमाों में चीन सीमा क्षेत्र नीती, माणा, रिमखिम और सतोपंथ ग्लेशियर शामिल है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी बीआरओ के जवानों के साथ ही वर्चुअली जुड़कर 9वीं स्वतंत्र पर्वतीय ब्रिगेड की 22 ग्रेडर यूनिट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सेना के ये जवान सतोपंथ ग्लेशियर की विभिन्न चोटियों पर तिरंगा फहराएंगे.

आज अलग-अलग सीमा क्षेत्रों के लिए रवाना हुए बीआरओ और सेना के जवानों के दलों को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. आज उत्तरकाशी बीआरओ मुख्यालय में भी इसे लेकर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया.

पढ़ें-उत्तराखंड की बेटी स्नेह राणा क्रिकेट में बिखेर रहीं जलवा, कहा- देवभूमि में प्रतिभा की कमी नहीं

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और बीआरओ कमांडर विनोद श्रीवास्तव ने सभी दल नायकों को ध्वज सौंपा. जिसके बाद ध्वजारोहण दल विभिन्न स्थानों के लिए रवाना हुआ.

पढ़ें-ओलंपिक 'हैट्रिक गर्ल' वंदना ने साझा किया 'हरिद्वार से टोक्यो' तक का सफर, जानिए संघर्ष गाथा

आज बीआरओ के पांच ध्वजारोहण दल रवाना किए गए. हर दल में 10-10 सदस्य शामिल हैं. ये दल सुक्की टॉप, कमांद, नागनी, भैरोंघाटी व नेलांग में तिरंगा फहराएंगे.आज सेना के जवानों का दल जोशीमठ से भी रवाना हुआ.

Last Updated : Aug 13, 2021, 9:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details