उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी में विपक्ष पर बरसे राजनाथ सिंह, केदारनाथ आपदा-PM की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस को घेरा - Defense Minister Rajnath Singh in Uttarkashi Vijay Sankalp Yatra

उत्तरकाशी में राजनाथ सिंह ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. राजनाथ सिंह ने केदारनाथ आपदा से लेकर पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई मामले में कांग्रेस को आड़े हाथों लिया.

defense-minister-rajnath-singh-targeted-the-opposition-fiercely-in-uttarkashi-vijay-sankalp-yatra
विजय संकल्प यात्रा में विपक्ष पर हमलावर हुए राजनाथ सिंह

By

Published : Jan 6, 2022, 5:38 PM IST

Updated : Jan 18, 2022, 1:24 PM IST

देहरादून/उत्तरकाशी: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तरकाशी (Defense Minister rajnath singh in uttarkashi) में आज विजय संकल्प रैली का समापन (BJP Vijay Sankalp Rally concludes) किया. इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया. उन्होंने कहा अटल बिहारी वाजपेयी उत्तराखंड को एक आदर्श राज्य बनाना चाहते थे, मगर आज भी उत्तराखंड आदर्श राज्य का सपना आज भी पूरा नहीं हो पाया है. राजनाथ सिंह ने इसके लिए माफी भी मांगी. उन्होंने कहा पांच सालों में कभी आदर्श राज्य नहीं बन सकता. राजनाथ सिंह ने कहा उत्तराखंड को आदर्श राज्य बनाने के लिए पांच साल का समय जनता से मांगा.

राजनाथ सिंह ने कहा हमें पांच साल दीजिये हम उत्तराखंड को एक आर्दश राज्य बनाएंगे. उन्होंने कहा पीएम मोदी के मन में उत्तराखंड को आदर्श राज्य बनाने की तड़प है, जिसे हमने देखा है. यहीं कारण है कि भाजपा पूरे मन से उत्तराखंड को एक आदर्श राज्य बनाने में लगी है.

विजय संकल्प यात्रा में विपक्ष पर हमलावर हुए राजनाथ सिंह

पढ़ें-बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा: राजनाथ बोले- 5 साल और दे दीजिए, आदर्श राज्य बनाएंगे

प्राकृतिक आपदाओं को लेकर भी राजनाथ सिंह ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा 2013 के आपदा के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने केदारनाथ के पुर्ननिर्माण को लेकर कवायद तेज की. तब कांग्रेस सरकार ने पीएम मोदी को केदारनाथ जाने से रोका. केदारनाथ के पुर्ननिर्माण पर बोलते हुए राजनाथ सिंह ने कहा विपक्ष कहता है कि पीएम मोदी मार्केटिंग के लिए केदारनाथ आते हैं. जिसके लिए विपक्ष को माफी मांगनी चाहिए. राजनाथ सिंह ने कहा मैंने अपने जीवन में किसी भी नेता को लेकर बिना बात की बयानबाजी नहीं की. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री देश का होता है, वो कोई व्यक्ति नहीं है. वह अपने आप में संस्था है. जिसका सबको सम्मान करना चाहिए.

पढ़ें-उत्तरकाशी में आज राजनाथ सिंह करेंगे विजय संकल्प यात्रा का समापन, जानें क्या है इसका राज

पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के मामले पर बोलते हुए राजनाथ सिंह ने कहा इतनी बड़ी चूक होने के बाद भी कांग्रेस के नेता अनाप-शनाप बोल रहे हैं. उन्होंने कहा ऐसी कांग्रेस को क्षमा नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा देश के प्रतिनिधि की सुरक्षा में चूक करने वालों को सबक सिखाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा ऐसी घिनौनी राजनीति हमने अपनी जिंदगी में कभी नहीं देखी.

Last Updated : Jan 18, 2022, 1:24 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details