उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में सैन्य धाम का शिलान्यास, राजनाथ बोले- सेना उस पार जाकर भी मुंहतोड़ जवाब देती है - उत्तराखंड के शहीद

देहरादून के गुनियाल गांव पुरुकुल में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तराखंड के पांचवां धाम सैन्य धाम का शिलान्यास किया. इसके बाद राजनाथ सिंह ने 200 शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया. ये सैन्य धाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है. अपने संबोधन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत सरकार ने सेना के हाथ नहीं बांधे हैं. अगर सेना से अनजाने में भी कोई गलती हो जाती है तो सरकार डटकर उनके पीछे खड़ी है. राजनाथ सिंह ने कहा कि मोदी सरकार आने के बाद सैनिकों का मनोबल बढ़ा है. सेना अब उस पार जाकर भी मुंहतोड़ जवाब देती है.

foundation of sainya dham
सैन्य धाम का शिलान्यास

By

Published : Dec 15, 2021, 1:40 PM IST

Updated : Dec 15, 2021, 5:30 PM IST

देहरादूनःपीएम नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट उत्तराखंड सैन्य धाम का भूमि पूजन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को सैन्य धाम के शिलान्यास के लिए देहरादून के गुनियाल गांव पुरुकुल पहुंचे और भूमिपूजन कार्यक्रम में शिरकत की. कार्यक्रम के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सैन्य धाम में शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया. इसी के साथ 15 नवंबर को शुरू हुई कलश यात्रा का समापन भी हुआ.

सैन्य धाम के शिलान्यास के मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बड़ी बात कही. अपने संबोधन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि उत्तराखंड वीरों की धरती है, यह तपों, शौर्य और पराक्रम की भूमि है. राजनाथ सिंह ने कहा कि सैन्य धाम से देश के युवाओं को प्रेरणा मिलेगी. इस दौरान उन्होंने सीडीएस जनरल बिपिन रावत समेत सभी सैन्य अधिकारियों के निधन पर शोक व्यक्त किया.

उत्तराखंड सैन्य धाम का शिलान्यास

अब भारतीय सेना उस पार भी जवाब देती हैः राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि भारत सरकार ने सेना के हाथ नहीं बांधे हैं. अगर सेना से अनजाने में भी कोई गलती हो जाती है तो सरकार डटकर उनके पीछे खड़ी है. राजनाथ सिंह ने कहा कि मोदी सरकार आने के बाद सैनिकों का मनोबल बढ़ा है. पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आए दिन पाकिस्तान की ओर से नापाक हरकतें होती रहती हैं. लेकिन भारतीय सेना भी संकेत दे दिया है कि अब जब भी जरूरत पड़ेगी भारतीय सेना उस पार जाकर भी दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देती है. दुनिया की कोई ताकत हमें रोक नहीं सकती है.

भारत करता है रक्षा उपकरण एक्सपोर्टः राजनाथ सिंह ने कहा कि नेपाल को कुछ ताकतें भारत से अलग करना चाहती हैं. लेकिन भारत के रहते हुए वो ताकतें अपने मंसूबों पर कभी कामयाब नहीं होंगी. जहां देश पहले बाहर से हथियार और रक्षा से संबंधित रक्षा उपकरण इम्पोर्ट करता था लेकिन अब भारत 72 देशों को रक्षा उपकरण एक्सपोर्ट कर रहा है. वहीं, राजनाथ सिंह ने ऑल वेदर रोड के चौड़ीकरण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया.

धामी विकास के ऑलराउंडर: राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में पुष्कर सिंह धामी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी धाकड़ बल्लेबाज के साथ-साथ तेज तर्रार गेंदबाज भी हैं. उन्होंने कहा कि पुष्कर सिंह धामी पलक झपकते ही अपने विरोधियों को क्लीन बोल्ड कर देते हैं. पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार विकास के पथ पर चल रही है. पुष्कर सिंह धामी विकास के ऑलराउंडर हैं.

शहीद को दी श्रद्धांजलिःराजनाथ सिंह के संबोधन के दौरान उन्हें ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन की सूचना मिली. जिस पर राजनाथ सिंह ने दुख जताया. राजनाथ सिंह ने मंच से शहीद ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को 2 मिनट मौन रहकर श्रद्धांजलि दी.

गोली का जवाब गोली सेःसीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पहले की सरकार में जब आतंकवादी फायरिंग करते थे या सीमा पार से फायरिंग करते थे तो हमारे सैनिक आदेश का इंतजार करते थे. हमारी सरकार में हमारे जवानों को आदेश का इंतजार नहीं करना पड़ता बल्कि गोली का जवाब गोली से देते हैं.

उत्तराखंड का पांचवां धामःदेहरादून में बनने जा रहा उत्तराखंड का सैन्य धाम उत्तराखंड के पांचवां धाम के रूप में जाना जाएगा. देहरादून स्थित गुनियाल गांव पुरुकुल में 63 करोड़ रुपये की लागत से विशाल सैन्य धाम का निर्माण किया जा रहा है. 50 बीघा में बनने जा रहे सैन्य धाम को 2 साल के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. सैन्य धाम के लिए प्रदेश के 1434 शहीदों के घरों के आंगन की मिट्टी लाई गई. वहीं, सैन्य धाम का मुख्य प्रवेश द्वार देश के प्रथम CDS जनरल बिपिन रावत के नाम पर बनाया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः रुद्रप्रयाग में जिला अस्पताल शिफ्टिंग को लेकर 'कहीं खुशी तो कहीं गम', दो धड़ों में बंटी जनता

वहीं, भूमि पूजन के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 200 शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत कई नेता मौजूद रहे.

Last Updated : Dec 15, 2021, 5:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details