देहरादून:रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से 7 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा बनाए गए 44 पुलों को राष्ट्र को समर्पित किया. इसमें उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में बनाए गए 8 पुल भी शामिल हैं. पिथौरागढ़ के यह पुल न केवल स्थानीय लोगों की यातायात सुविधा बल्कि सामरिक लिहाज से भी काफी महत्वपूर्ण हैं. रक्षा मंत्री ने अरूणाचल प्रदेश के तवांग मार्ग में नेचीफु सुरंग की आधारशिला भी रखी.
राष्ट्र को समर्पित किए गए पुलों में उत्तराखंड में 08, अरूणाचल प्रदेश में 08, हिमाचल प्रदेश में 02, जम्मू कश्मीर में 10, लद्दाख में 08, पंजाब में 04 और सिक्किम में 04 पुल शामिल हैं. इन 44 पुलों का कुल स्पान 3506 मीटर है. उत्तराखंड के 08 पुलों का कुल स्पान 390 मीटर है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि एक साथ इतने पुलों का उद्घाटन और सुरंग की आधारशिला रखना बहुत बड़ा रिकॉर्ड है. इससे सीमावर्ती क्षेत्रों में कनेक्टिविटी और विकास का नया युग प्रारंभ होगा. देश में कोविड-19 में सभी क्षेत्र प्रभावित हुए हैं. पाकिस्तान व चीन के साथ हमारी बड़ी सीमा मिलती है, जहां तनाव बना रहता है. हम प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में इन सभी समस्याओं का सफलतापूर्वक सामना कर रहे हैं. हाल ही में अटल टनल का उद्घाटन किया गया था. सीमावर्ती क्षेत्रों में रक्षा के साथ ही विकास में बीआरओ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.