उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रक्षामंत्री ने बीआरओ द्वारा निर्मित पुलों का किया उद्घाटन, उत्तराखंड के 8 पुल भी शामिल

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से 7 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा बनाए गए 44 पुलों को राष्ट्र को समर्पित किया.

defence minister inaugurates pool in uttarakhand
रक्षा मंत्री ने 44 पुलों का किया उद्घाटन.

By

Published : Oct 12, 2020, 2:20 PM IST

देहरादून:रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से 7 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा बनाए गए 44 पुलों को राष्ट्र को समर्पित किया. इसमें उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में बनाए गए 8 पुल भी शामिल हैं. पिथौरागढ़ के यह पुल न केवल स्थानीय लोगों की यातायात सुविधा बल्कि सामरिक लिहाज से भी काफी महत्वपूर्ण हैं. रक्षा मंत्री ने अरूणाचल प्रदेश के तवांग मार्ग में नेचीफु सुरंग की आधारशिला भी रखी.

उत्तराखंड के भी आठ पुलों का हुआ उद्घाटन.

राष्ट्र को समर्पित किए गए पुलों में उत्तराखंड में 08, अरूणाचल प्रदेश में 08, हिमाचल प्रदेश में 02, जम्मू कश्मीर में 10, लद्दाख में 08, पंजाब में 04 और सिक्किम में 04 पुल शामिल हैं. इन 44 पुलों का कुल स्पान 3506 मीटर है. उत्तराखंड के 08 पुलों का कुल स्पान 390 मीटर है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि एक साथ इतने पुलों का उद्घाटन और सुरंग की आधारशिला रखना बहुत बड़ा रिकॉर्ड है. इससे सीमावर्ती क्षेत्रों में कनेक्टिविटी और विकास का नया युग प्रारंभ होगा. देश में कोविड-19 में सभी क्षेत्र प्रभावित हुए हैं. पाकिस्तान व चीन के साथ हमारी बड़ी सीमा मिलती है, जहां तनाव बना रहता है. हम प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में इन सभी समस्याओं का सफलतापूर्वक सामना कर रहे हैं. हाल ही में अटल टनल का उद्घाटन किया गया था. सीमावर्ती क्षेत्रों में रक्षा के साथ ही विकास में बीआरओ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.

वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से पुलों का उद्घाटन.

यह भी पढे़ं-पीपलकोटी कार हादसा: 50 घंटे बाद भी नहीं हो पाया बीजेपी के दोनों नेताओं के शवों का रेस्क्यू, उठ रहे सवाल

इन पुलों के बनने से स्थानीय आकांक्षाओं की पूर्ति होगी और सेना तक आवश्यक सामग्री पहुंचानें में मदद मिलेगी. सामरिक आवश्यकताओं को पूरा करने में इनकी बड़ी उपयोगिता है. इससे दूरदराज के क्षेत्र, विकास की मुख्यधारा से जुड़ सकेंगे. केंद्रीय मंत्री ने बीआरओ की सराहना करते हुए कहा कि पिछले 4-5 वर्षों में बीआरओ के बजट को लगभग तीन गुना किया गया है. हमें इसके परिणाम भी देखने को मिले हैं. वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देश के सीमावर्ती क्षेत्रों में 44 पुलों के निर्माण के लिए रक्षा मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए बीआरओ के अधिकारियों, इंजीनियरों और सभी कार्मिकों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि इन सभी पुलों का सामरिक दृष्टि से तो महत्व है ही, स्थानीय लोगों को भी इसका बहुत लाभ मिलेगा. उत्तराखंड में बनाए गए पुलों से कैलाश मानसरोवर यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को भी सुविधा होगी. इसका क्षेत्र की आर्थिकी पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details