देहरादूनःरक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 15 दिसंबर को देहरादून के गुनियाल गांव में प्रस्तावित सैन्यधाम आ रहे हैं. रक्षा मंत्री के इस दौरे को लेकर राज्य के पूर्व सैनिकों में भी खास उत्साह है. सैन्यधाम में आयोजित होने वाली रक्षा मंत्री की इस रैली तथा शहीद सम्मान कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारियों को लेकर पूर्व सैनिक संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा कालीदास रोड स्थित सैनिक कल्याण निदेशालय के सभागार में एक बैठक आयोजित की गई
पूर्व सैनिक संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी को अपनी तैयारियों के बारे में अवगत कराया तथा उनसे इस हेतु आवश्यक सहयोग की मांग की. सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि रक्षा मंत्री के संबोधन को सुनने के लिए बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक सैन्यधाम आना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि सैन्यधाम इस फौजी राज्य की भावनाओं से जुड़ा हुआ है. आज राज्य के सैनिक, उनके परिजन तथा पूर्व सैनिकगण सैन्यधाम निर्माण में अपना सहयोग करने के लिए आगे आ रहा है. क्योंकि हमारी सरकार लगातार पूर्व सैनिकों तथा उनके परिजनों के हित में काम कर रही है.