डोईवालाःस्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय जौलीग्रांट का पांचवा दीक्षांत समारोह कल आयोजित होगा. जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. दीक्षांत समारोह में मेडिकल, पैरामेडिकल, नर्सिंग, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, योग विज्ञान और बायो साइंसेज के 1316 छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की जाएगी. वहीं, रक्षा मंत्री के दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.
दरअसल, स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय जौलीग्रांट (Swami Rama Himalayan University) में 24 दिसंबर (शनिवार) को पांचवा दीक्षांत समारोह आयोजित होगा. दीक्षांत समारोह दोपहर 12 बजे से शुरू होगा. समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि तो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अति विशिष्ट अतिथि, जबकि उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे. दीक्षांत समारोह (Swami Rama Himalayan University Convocation Ceremony) के सफल संचालन को लेकर आज विश्वविद्यालय के स्टाफ, फैकल्टी और छात्र-छात्राओं ने रिहर्सल भी की.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड आ रहे हैं तो हाईकोर्ट का ये फैसला जरूर पढ़ें, नहीं तो लगेगा भारी जुर्माना