देहरादून:भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) में शनिवार को आयोजित पासिंग आउट परेड में इस बार उत्तराखंड राज्य के 19 युवा जेंटलमैन कैडेट पास आउट होकर भारतीय सेना में बतौर ऑफिसर शामिल होंगे. उत्तराखंड राज्य एक सैनिक बाहुल्य प्रदेश है. यहां से प्रतिवर्ष युवा सेना में अफसर बनने की ओर अग्रसर होते हैं. इस बार की पासिंग आउट परेड में सबसे अधिक सैन्य अफसर उत्तर प्रदेश से निकलेंगे. उत्तर प्रदेश मूल के इस बार 56 कैडेट पास आउट होकर सेना में अधिकारी बनेंगे.
पढ़ेंः चारधाम श्राइन बोर्ड गठन को लेकर त्रिवेंद्र सरकार का स्टैंड साफ, 10 करोड़ किया बजट
आईएमए पासिंग आउट परेड में कुल 377 जेंटलमैन कैडेट पास आउट होकर सेना में अधिकारी बनेंगे. जिसमें से 306 कैडेट्स भारतीय सेना में शामिल होंगे. जबकि मित्र देशों के 71 कैडेट्स पासिंग आउट परेड के बाद अपने-अपने मुल्क में सेना की कमान संभालेंगे.
मित्र देशों के पास आउट होने वाले कैडेट्स में सबसे अधिक संख्या अफगानिस्तान की है. यहां के 47 कैडेट पास आउट होंगे. दूसरे नंबर पर भूटान देश है. जिसके 12 कैडेट्स पासिंग आउट परेड पूरी कर अपने देश की सेना में अफसर बनेंगे.
पढ़ेंः CM त्रिवेंद्र ने लॉन्च किया सहयोग पोर्टल, सरकार और उद्योगपतियों की दूरियां होंगी कम
विशेष विमान से देहरादून पहुंचें रक्षा मंत्री
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आईएमए की पासिंग आउट परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे. पासिंग आउट परेड की सलामी कार्यक्रम से एक दिन पहले शुक्रवार शाम तक रक्षा मंत्री सेना के विशेष हेलीकॉप्टर से सीधे आईएमए पहुंचें. पासिंग आउट परेड के बाद राजनाथ सिंह आईएमए के जेंटलमेन कैडेट्स के साथ कुछ वक्त भी बिताएंगे.